संजय राउत ने Kangana Ranaut को लेकर की आपत्तिजनक टिप्पणी, तो एक्ट्रेस ने ट्वीट कर किया पलटवार


नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के सुसाइड के बाद से ही बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने ट्वीट के कारण लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. सुशांत के सुसाइड के बाद से कंगना बॉलीवुड के कई दिग्गजों पर नेपोटिज्म से लेकर ड्रग्स लेने तक के आरोप लगा चुकी हैं. वह खुलकर बॉलीवुड इंडस्ट्री के पीछे का सच सबके सामने ला रही हैं. वहीं, गुरुवार (03 सितंबर) को बॉलीवुड सितारों के बजाय शिवसेना नेता संजय राउत को आड़े हाथों ले लिया था.

दरअसल, संजय राउत ने धमकी भरे लगजे में मुंबई वापस न आने को कहा था, जिस पर कंगना बिगड़ गई थीं और उन्होंने शिवसेना राज में मुंबई की तुलना पीओके से कर दी थी. उन्होंने निशाना तो शिवसेना सरकार पर साधा था, लेकिन जिस तरह से लिखा गया, उससे उनके विरोधियों को मौका मिल गया कि उस बयान को मुंबई के खिलाफ दिखाकर कंगना को निशाने पर लिया जाए.

वहीं, एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान कंगना रनौत के सवाल पर संजय राउत नाराज हो गए और इस दौरान उन्होंने कंगना पर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसके कंगना ने शनिवार को एक और ट्वीट कर यह बताया, ‘साल 2008 में मूवी माफिया ने मुझे एक साइको घोषित कर दिया था. 2016 में उन्होंने मुझे एक चुड़ैल कहा और 2020 में महाराष्ट्र के मंत्री ने मुझे हरामखोर लड़की का खिताब दे दिया. इन सभी लोगों ने मेरे साथ ऐसा इसलिए किया क्योंकि मैंने कहा कि सुशांत की हत्या के बाद मैं मुंबई में असुरक्षित महसूस करती हूं. असहिष्णुता पर बहस करने वाले योद्धा कहां हैं?’

वहीं, दूसरी ओर कंगना रनौत के बचाव में राष्ट्रीय महिला आयोग आ गया है. राष्ट्रीय महिला आयोग ने शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक की गिरफ्तारी की मांग की है. शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक ने कंगना रनौत को धमकी दी थी. दरअसल, शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा था कि सांसद संजय राउत ने कंगना को नम्रता भरे शब्दों से समझा दिया है. अगर फिर भी वो यहां आती हैं, तो हम उसका मुंह तोड़ देंगे. मैं गृह मंत्री से मांग करता हूं कि कंगना के खिलाफ राज द्रोह का केस दर्ज हो, क्योंकि उन्होंने इंडस्ट्रियल और सेलिब्रिटी बनाने वाली मुंबई की पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से तुलना की है.

इससे पहले 4 सितंबर को कंगना रनौत ने दो ट्वीट किए थे. अपने पहले ट्वीट उन्होंने लिखा था, ‘किसी के बाप का नहीं है महाराष्ट्र, महाराष्ट्र उसी का है जिसने मराठी गौरव को प्रतिष्ठित किया है और मैं डंके की चोट पर कहती हूं हां, मैं मराठा हूं, उखाड़ो मेरा क्या उखाड़ोगे?’

वहीं, दूसरे ट्वीट में कंगना ने लिखा था, ‘इनकी औकात नहीं है, इंडस्ट्री के सौ सालों में एक भी फिल्म मराठा प्राइड पे बनाई हो. मैंने इस्लाम डॉमिनेट इंडस्ट्री में अपनी जान और करीयर को दाओ पे लगाया. शिवाजी महाराज और रानी लक्ष्मीबाई पर फिल्म बनाई. आज महाराष्ट्र के इन ठेकेदारों से पूछो किया क्या है महाराष्ट्र के लिए?’

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!