कोरोना की चपेट में आए अर्जुन कपूर, खुद पोस्ट लिखकर दी ये जानकारी
नई दिल्ली. बॉलीवुड अभिनेता अर्जून कपूर (Arjun Kapoor) कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. अर्जुन कपूर ने अपने कोरोना वायरस टेस्ट करवाया था. इसका नतीजा पॉजिटिव आया है. इस बात की जानकारी खुद अर्जुन ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर की है.
होम क्वारनटीन हुए अर्जुन
इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है, ‘ये मेरी जिम्मेदारी है कि मैं आप सभी को सूचित करूं कि मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. मैं अभी ठीक महसूस कर रहा हूं और मेरे शरीर में करोना के लक्षण नहीं दिख रहे हैं. मैंने डॉक्टरों और प्रशासन की सलाह पर खुद को आइसोलेट कर लिया है और मैं होम क्वारनटीन में रहूंगा.’
शुक्रिया अदा किया
इसके आगे अर्जुन लिखते हैं, ‘मैं आप सभी का आपके सपोर्ट के लिए पहले ही शुक्रिया अदा करता हूं. मैं आप सबों को अपने सेहत की जानकारी देता रहूंगा. ऐसा वक्त पहले कभी नहीं आया था, असामान्य समय है. मुझे विश्वास है कि पूरी मानवता इस वायरस से लड़कर जंग जीतेगी.’ आपको बता दें कि इसके पहले भी कई बॉलीवुड और टीवी जगत की सेलेब्रिटीज को इस वायरस ने अपना शिकार बनाया है. लेकिन अर्जुन कपूर के फैंस अब उनके लिए काफी परेशान नजर आ रहे हैं. अर्जुन के फैंस उनकी अच्छी सेहत के लिए दुआ मांग रहे हैं.