सेवन एक्स के सदस्य दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने कर रहे है जागरूक


अब जब की एनसीआरबी की वार्षिक रिपोर्ट आ चुकी है जिससे हर वर्ष होने वाली दुर्घटना और मौत के बारे में जिक्र किया गया है, उत्तर प्रदेश में मौतों का आकड़ा ऊचाई की पराकास्ट पर है, बिना हेलमेट लोगों का सड़क पर गाड़ियों को दौड़ाना, उल्टा चलना, यातायात की नियमों का पालन न करना, ज्यादा सवारियों को बाइक पर बैठाना। ऐसे तमाम कारण की वजह से हर दिन हर घंटे कितनो की जान चली जा रही है। इधर बीच सरकार द्वारा पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने के लिए हेलमेट होना जरूरी होता था, पर धीरे धीरे ये नियम केवल कागज के पन्नों पर रह गए है और बिना हेलमेट के भी लोग पेट्रोल ले जाते है।

इन सबको दोबारा जीवंत करने के उद्देश्य से नोयडा की 7X वेलफेयर टीम ने नो हेलमेट नो इंट्री या कहे नो हेलमेट नो राइड का अभियान चला रखा है। जिसके माध्यम से हर रविवार और शनिवार को टीम द्वारा नोयडा की विभिन्न सोसाइटी में जाकर वह के AOA/RWA या जागरूक लोगों के माध्यम से सुपरवाइजर और सुरक्षा कर्मियों को इस मुहिम के बारे में समझाया जाता है। जिससे लोगों को समझाने की कोशिश होती है कि हर बाइक या स्कूटर से आने या जाने वालों को हेलमेट लगाने के लिए बोलते है, जिससे वो सड़को पर सुरक्षित रहे। ट्रैफिक पुलिस के मदद और ट्विटर / फेसबुक पेज के जरिये लोगों को इससे अवगत किया जा रहा है, जिससे सरकार केवल पेट्रोल पंप ही नहीं बल्कि आफिस, पार्किंग, मेट्रो स्टेशन, हॉस्पिटल, बाजरआदि हर जगहों पर लोगों को हेलमेट लगा कर चलने के बारे में बताया जा सके और सभी लोग इसका पालन करे। अगर प्रशासन साथ दे तो इस मुहिम के माध्यम से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जा सकता है। अभी तक टीम ने 7X के विभिन बाजारों के साथ साथ बहुत सी सोसाइटी में इस मुहिम को चलाया है जैसे कि अंतरिक्ष गोल्फ व्यू 1&2, अस्सोटेक विंडसर कोर्ट,अंतरिक्ष फ़ॉरेस्ट और गृह प्रवेश में चलाया है। जहा वहा के लोगो के साथ सुरक्षा कर्मियों , सुपरवाइजर को इसके बारे में बता कर जानकारी दी जाती है। एक ही उद्देश्य बिना हेलमेट कोई भी घर से न निकले व यातायात के नियमो का पालन करते हुए सड़क पे सुरक्षित रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!