‘ऑरेंज कैप’ जीतना सबके बस की बात नहीं, तीन भारतीय ही कर पाए हैं ये कारनामा


नई दिल्ली. क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट की बात यह है कि खेल ज्यादा लंबा नहीं होता और दर्शक पूरे मैच को बड़ी दिलचस्पी के साथ देखते है. 20 ओवर में बड़े-बड़े स्कोर खड़े होते हैं, यानी लंबे-लंबे छक्के और चौके देखने को मिलते है. यही एक वजह है कि आईपीएल (IPL) इतना पसंद किया जाता है. आईपीएल में बल्लेबाजी के कई रिकॉर्ड हर साल बनते हैं.

विदेशी बल्लेबाज हो या भारतीय बल्लेबाजों इस टूर्नामेंट में सभी धाकड़ प्रदर्शन करते हुए नजर आते है. ऐसा माना जाता है कि आईपीएल में बल्लेबाज हर मैच में गेंदबाजों पर हावी रहने का प्रयास करते हैं हालांकि कई बार आईपीएल में गेंदबाजों का भी दबदबा देखने को मिला है लेकिन ज्यादातर मौकों पर बल्लेबाजों ने ही कमाल दिखाया है. नज़र डालते है भारतीय टीम के भी तीन दिग्गज बल्लेबाजों पर जिन्होंने आईपीएल में ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया है.

विराट कोहली (Virat Kohli)

भारतीय बल्लेबाजों का नाम लिया जाए और विराट कोहली पीछे रह जाए ऐसा तो हो ही नहीं सकता. विराट कोहली ने साल 2016 में आईपीएल में ऑरेंज कैप जीता थी. इस सत्र में उनकी बल्लेबाजी धमाकेदार थी. उन्होंने आरसीबी कि ओर से खेलते हुए चार शतक मारे थे, खेले गए 16 मैचों में उन्होंने 973 रन बनाए.

रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa)

साल 2014 में केकेआर के लिए खेलते हुए रॉबिन उथप्पा ने ऑरेंज कैप हासिल की थी. खेले गए 16 मैचों में उन्होंने 138 के स्ट्राइक रेट के साथ 660 रन बनाए थे. इस सत्र में केकेआर की टीम ने खिताबी जीत भी हासिल की थी.

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)

आईपीएल में ऑरेंज कैप जीतने वाले पहले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ही है. साल 2010 में खेले गए 15 मैचों में 130 के स्ट्राइक रेट के साथ सचिन ने 618 रन बनाए थे. इस सीजन में उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 89 रन था.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!