सर्व ब्राह्मण समाज ने देवरीखुर्द में ब्राम्हण समाज के लिए भवन बनवाने मुख्यमंत्री व प्रभारी मंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
बिलासपुर. सर्व ब्राह्मण समाज देवरीखुर्द द्वारा कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री व प्रभारी मंत्री को ब्राम्हण समाज के भवन हेतु ज्ञापन सौंपा। सर्व ब्राह्मण समाज ने बताया कि रेलवे परिक्षेत्र तोरवा क्षेत्र मिलाते हुए आसपास के क्षेत्र में कहीं भी ब्राह्मण समाज के लिए कोई भी भवन मौजूद नहीं है, जिसके कारण आसपास के क्षेत्रों के विप्र जनों को अपने धार्मिक व मांगलिक कार्य करने में हमेशा ही समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
इससे पहले की मौजूदा जनप्रतिनिधियों को ब्राह्मण समाज के परेशानियों और मांगों को लेकर समय-समय पर अवगत कराया गया और समाज के माध्यम से मांग रखी गई थी पर अभी तक किसी भी तरीके की कोई सुनवाई नहीं हुई। जिससे कि ब्राह्मण समाज में बहुत रोष व्याप्त है।
सर्व ब्राह्मण समाज की ओर से विवेक पाण्डेय ने बताया कि आसपास क्षेत्रों को मिला ले तो तोरवा, रेलवे, देवरीखुर्द, लाल खदान, हेमू नगर में ब्राह्मण समाज के लोगों तेलुगु ब्राम्हण, ओड़िया ब्राह्मण, बिहार, यूपी, बंगाली ब्राह्मणों है, जो रेलवे से है और रिटायर होने के बाद भी आसपास के वार्ड में ही जमीन लेकर निवास करते हैं। देखा जाए तो सभी को मिलाकर इतने अधिक संख्या में होने के बावजूद भी आज तक किसी जनप्रतिनिधि ने ब्राम्हण समाज के बारे में नहीं सोचा। पूरे क्षेत्र में इतनी बड़ी जनसंख्या होने के बाद भी ब्राह्मण समाज का एक भी भवन नहीं होने के कारण अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
ज्ञापन सौंपने में आकाश मिश्रा मंत्री छत्तीसगढ़ सर्व ब्राह्मण समाज की ओर से कलेक्टर को मुख्यमंत्री, नगरीय निकाय मंत्री, महापौर और विधायक के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें जोन 6 के 3 पार्षद मोती गंगवानी, रेणुका नागपुरे, लक्ष्मी यादव के द्वारा चिन्हित भूमि का प्रस्ताव के लिए 500 विप्र समाज के हस्ताक्षर की के प्रति भी दी गई। भवन हेतु जमीन चिन्हित कर समाज के उत्थान में आवंटित करने की मांग रखी। इस अवसर पर रोमी तिवारी, मोनू बाजपाई अध्यक्ष तोरवा, बंटी शर्मा युवा मोर्चा भाजपा, हनी मिश्रा आदि मौजूद रहे।