ICC T20 रैंकिंग : इंग्लैंड को मात देकर ऑस्ट्रेलिया फिर एक बार फिर टॉप पर


साउथैम्पटन. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में मेहमान टीम ने जीत दर्ज कर आईसीसी (ICC) टी-20 रैंकिंग में एक बार फिर नंबर 1 का तमगा हासिल कर लिया है. मिशेल मार्श की शानदार पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 5 विकेट से मेजबान इंग्लैंड को शिकस्त दी है.

 

इस सीरीज के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम रैंकिंग में टॉप पर ही थी लेकिन इंग्लैंड से पहले दो मुकाबले हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम एक पायदान नीचे आ गई थी और इंग्लैंड की टीम टॉप पर पहुंच गई थी. लेकिन एक बार फिर कंगारूओं ने अपना दम दिखाया और आखिरी टी-20 मैच के साथ साथ इंग्लिश टीम को रैंकिंग में भी मात दे दी.

 

साउथम्पटन में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 146 रन का लक्ष्य रखा था. जिसे मेहमान टीम ने मार्श के नाबाद 39 रन की मदद से तीन गेंद शेष रहते हुए ही हासिल कर लिया था. इंग्लैंड ने सीरीज 2-1 से जीती. लेकिन जहां इंग्लैंड ने दूसरा मैच जीतकर नंबर एक रैंकिंग हासिल कर ली थी उसने उसे दो दिन के अंदर गंवा दिया. बता दें कि इन दोनों टीमों के बीच शुक्रवार से 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!