IPL 2020: सौरव गांगुली टूर्नामेंट के तैयारियों जायजा लेने दुबई पहुंचे


दुबई. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) 19 सितंबर से जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तैयारियों का जायजा लेने पहुंच गए हैं. भारत में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए इस टी20 टूर्नामेंट को संयुक्त अरब अमीरात में कराया जा रहा है जिसके शुरूआती मैच में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस का सामना चेन्नई सुपरकिंग्स से होगा.

 

गांगुली ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी फोटो के साथ पोस्ट किया, ‘6 महीने में मेरी पहली फ्लाइट आईपीएल के लिए दुबई जाना होगा.जिंदगी बदल जाती है.’ गांगुली इस फोटो में मास्क और चेहरे की शील्ड पहने हुए थे जो महामारी के दौरान उड़ान के वक्त मानक परिचालन प्रक्रिया का हिस्सा है.

 

वह अब अगले 6 दिन तक क्वारंटीन में रहेंगे और उनके 23 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात में रहने की उम्मीद है. ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप के स्थगित होने के बाद ही बीसीसीआई आईपीएल के लिए विंडो बनाने में सफल रहा. अगर यह टूर्नामेंट नहीं होता तो बीसीसीआई को 4000 करोड़ रूपये का नुकसान होता. आईपीएल के चेयरमैन बृजेश पटेल उन अहम अधिकारियों में शामिल हैं जो पहले ही दुबई जा चुके हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!