दक्षिण भारत की पहली किसान रेल पहुंची दिल्ली, रिकॉर्ड समय में सफर हुआ पूरा


नई दिल्ली. आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के अनंतपुर से चलाई गई पहली किसान रेल (Kisan Rail) शुक्रवार सुबह दिल्ली (Delhi) पहुंच गई है. यह रेल दक्षिण भारत से सब्जियां और फल लेकर आदर्श नगर रेलवे स्टेशन पहुंची है. इस ट्रेन में 40 घंटों में 2150 किलोमीटर दूरी तय 332 टन फल और सब्जियां लाई गई हैं. ट्रकों को अमूमन यह दूरी तय करने में 4 दिन तक का वक्त लग जाता है.

किसानों को करीब 25 फीसदी का होगा फायदा
इस ट्रेन से किसानों की ताजा फल और सब्जियां समय पर मंडी पहुंच सकी हैं और इससे किसानों को उपज की बेहतर कीमत भी मिलेगी. साथ ही ट्रांसपोर्टेशन पर करीब 25 फीसदी कम खर्च होने से उनका मुनाफा भी ज्यादा होगा. फिलहाल इस ट्रेन को सप्ताह में एक बार चलाया जाएगा, लेकिन मांग बढ़ने के साथ ही इसके फेरे में बढ़ोतरी भी की जाएगी.

किसानों के लिए वरदान साबित होगी ‘किसान रेल’
अनंतपुर में दो लाख हेक्टेयर क्षेत्र में फल एवं सब्जी उगाई जाती है. ऐसे में इस क्षेत्र के किसानों के लिए यह ट्रेन वरदान बन सकती है. जिले के 58 लाख मीट्रिक टन फल और 80 फीसदी सब्जियां राज्य से बाहर बेची जाती हैं. इसके लिए दिल्ली, यूपी, पंजाब और हरियाणा बड़े बाजार हैं. ऐसे में इलाके के किसानों को किसान रेल से बड़ा फायदा होने की उम्मीद है. इससे पहले सात अगस्त को महाराष्ट्र के देवलाली से बिहार के दानापुर के बीच पहली किसान रेल चलाई गई थी.

कैसी होती है किसान रेल?
दरअसल किसान रेल पार्सल कोच की ट्रेन है, जिसमें किसान अपनी पैदावार को रेल के जरिए दूसरे शहरों तक कम समय में भेज सकते हैं. कोरोना खौफ की वजह से रेलवे की ज्यादातर ट्रेनें रद्द हैं. ऐसे में मालगाड़ियों और पार्सल ट्रेनों को समय पर चला पाना संभव हो पाया है. और आपदा को अवसर में बदलने का फायादा किसानों को भी मिल रहा है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!