September 15, 2020
VIDEO : बावनपरी से इश्क लड़ाते आधा दर्जन जुआरी गिरफ्तार
बिलासपुर.थाना मस्तूरी के मल्हार क्षेत्र में पैसे के हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलने की सूचना मिली थी. सूचना से पुलिस अधीक्षक बिलासपुर प्रशांत अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय ध्रुव तथा उप पुलिस अधीक्षक निमिषा पांडे को अवगत कराया गया तथा आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर थाना प्रभारी मस्तूरी फैजुल शाह के नेतृत्व में टीम बनाई गई. उक्त टीम के द्वारा मल्हार घड़ी के पास घेराबंदी कर रेड कार्रवाई की गई. कार्रवाई में कुल 6 आरोपी जितेंद्र सिंह पिता राजेश सिंह, देव कुमार पिता बसंत कुमार, अरुण सिंह पिता मैकू सिंह, रमेश साहू पिता विकास साहू, राजेश टंडन पिता राम लखन, नरेश पिता शत्रुघ्न को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से 10200 की रकम जब्ती की गई. मामले में अपराध क्रमांक 374/ 2020 धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई.
https://youtu.be/12AlmWgqgOg