तीन नकाबपोश युवकों ने पीएचई कर्मचारी से लूट की घटना को दिया अंजाम,पुलिस ने की नाकेबंदी

बिलासपुर. तखतपुर में दोपहर एक पीएचई कर्मचारी से तीन बाइक सवार नकाबपोश युवकों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है।जिसके बाद से पुलिस ने नाकेबंदी कर दी है।वही लुटेरों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।बिलासपुर-तखतपुर मार्ग में जरौंधा के पास एक बाइक चालक को चाकू दिखाकर बैग लूट लिया गया बैग में जमीन व बैंक से सम्बंधित कागजात थे।गिरधौना निवासी केदार कश्यप पीएचई में कार्यरत है, गुरुवार को वे अपने काम से ग्राम अमोरा जा रहा था, जहां उसे बैंक से संबंधित कुछ काम था, जरौंधा दुर्गा मंदिर के पास पहुंचते ही कुछ बाइक सवारों ने उनका रास्ता रोक लिया, और चाकू दिखाते हुए उनके बैग को लूट कर मोटरसाइकिल से भाग गए, आसपास के बाइक सवारों ने लुटेरों का पीछा भी किया, पर वे भागने में कामयाब हो गए। पीड़ित केदार कश्यप ने तखतपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। बैग में जमीन का दस्तावेज और बैंक से संबंधित अन्य दस्तावेज थे। तखतपुर पुलिस अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी पतासाजी कर रही है, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला है।