स्वच्छता पखवाडा के दूसरे दिन स्वच्छ स्टेशन थीम पर विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
बिलासपुर. भारतीय रेलवे में स्वच्छ-रेल स्वच्छ-भारत के तहत स्वच्छता-पखवाडा का आयोजन किया जा रहा है। दिनांक 16 सितम्बर से 30 सितम्बर 2020 तक आयोजित इस स्वच्छता-पखवाडा में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में प्रत्येक दिवसों के थीम के अनुसार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
17 सितम्बर 2020 को स्वच्छ स्टेशन थीम पर बिलासपुर, उसलापुर, रायगढ, चांपा, कोरबा, शहडोल, अनूपपुर सहित सभी प्रमुख स्टेशनों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। बिलासपुर स्टेशन में मुख्य वाणिज्य प्रबंधक यात्री सेवा अजय शंकर झा तथा मंडल वाणिज्य प्रबंधक-1 किशोर निखारे के नेतृृत्व में तथा उसलापुर स्टेशन में अपर मंडल रेल प्रबंधक-1 श्याम सुंदर तथा मंडल वाणिज्य प्रबंधक-2 ओमप्रकाश जायसवाल के नेतृृत्व में स्वच्छता निरीक्षण किया गया।
प्लेटफार्म, यात्री प्रतिक्षालय, केटरिंग स्टाॅल के साथ ही साथ पूरे स्टेशन परिसर में बेहतर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की गई। इस दौरान सफाई में उपयोग होनेे वाली मशीनों, बाटल क्रशिंग मशीन की उपलब्धता, डस्टबीनों एवं सामानों की उपलब्धता भी सुनिश्चित की गई। स्टेशन प्लेटफार्म को गंदगी एवं प्लास्टिक-मुक्त क्षेत्र बनाने की दिशा में कार्य किया गया। निरीक्षण के दौरान स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म, यात्री प्रतिक्षालय एवं सामान्यतः ज्यादा गंदे होने वाले जगहों की साफ-सफाई की गई तथा कचरों का निष्पादन किया गया।
इस दौरान स्टेशन परिसर में अधिकारियों, पर्यवेक्षकों एवं कर्मचारियों द्वारा श्रमदान कर साफ-सफाई की गई। साथ ही रैली निकालकर यात्रियों को स्टेशन परिसर एवं गाडियों में स्वच्छता बनाये रखने का आग्रह किया गया। इसके अलावा स्वच्छ स्टेशन थीम पर मंडल के सभी स्टेशनों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। साथ ही यात्रियों को कचरे को कूडेदान में डालने तथा गंदगी नही फैलाने से संबंधित पम्पलेट एवं बैनर लगाकर स्वच्छता जागरूकता हेतु प्रेरित किया जा रहा है।