हरश्रृंगार के फूल दिलाते हैं इन दो तरह के कठिन दर्द से राहत
थकान, बड़ी उम्र या अर्थरॉइटिस के कारण शरीर के जोड़ों में होनेवाला दर्द (Join Pain) हो या डेंगू (Dengue) के बाद हड्डियों को तोड़नेवाला दर्द (Bones Pain), पारिजात के फूलों से तैयार तेल इन दोनों की दर्द को दूर करने की बेजोड़ दवा है…
हरश्रृंगार या हरसिंगार के पुष्प बहुत ही सुंदर और खुशबूदार और सोबर होते हैं। हरश्रृंगार को प्राजक्ता, शिउली और पारिजात नाम से भी जाना जाता है। इसकी खूशबू इतनी मोहक होती है कि जहां यह वृक्ष लगा हो वहां आस-पास का वातावरण हर समय महकता रहता है। हरश्रृंगार को Night Jasmine भी कहा जाता है।
हरश्रृंगार के फूलों की खूबियां
-हरश्रृंगार के फूलों का उपयोग साज-सज्जा से लेकर गजरे बनाने, पूजा-पाठ, औषधीय तेल और आयुर्वेदिक दवाएं तैयार करने में किया जाता है।
हरश्रृंगार से तैयार हर्बल-टी की खूबियां

-हरश्रृंगार के पत्तों से तैयार हर्बल-टी बहुत अधिक लाभकारी होती है। क्योंकि ये ऐंटिऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं। यह हर्बल-टी शरीर की थकान दूर करने और मन को शांति देने का काम करती है।
दर्दनाशक का काम करता है तेल
इन दो दर्द में है खास प्रभावी

-जिन लोगों को अर्थरॉइटिस की समस्या रहती है, उन्हें घुटने, कमर, कंधे, कोहनी, एड़ी जैसी जगहों पर असहनीय दर्द होता है। इसके साथ ही जिन लोगों को डेंगू हो जाता है, उन्हें भी हड्डियों में दर्द की समस्या बहुत लंबे समय तक परेशान करती है।
-डेंगू में होनेवाला हड्डियों का दर्द इतना अधिक पीड़ादायक होता है कि रोगी खुद को लाचार महसूस करने लगता है। इन दोनों ही दर्द से मुक्ति दिलाने में हरश्रृंगार का तेल बहुत अधिक लाभकारी होता है।