मस्तूरी के एवं एरमशाही पॉजिटिव मरीज मिलने के कारण कंटेनमेंट जोन घोषित

बिलासपुर. ऐसे समय में जब प्रदेश की राजधानी रायपुर में 21 सितंबर की रात्रि से 7 दिनों के सख्त lock-down की घोषणा की गई है। वहीं बिलासपुर में ऐसे ही लॉकडाउन की घोषणा संभव बताई जा रही है। ऐसी विपरीत स्थिति में बिल्हा क्षेत्र के लिए एक राहत खबर यह है कि वहां के पूर्व घोषित अनेक कंटेनमेंट जोन को आज कंटेनमेंट की पाबंदियों से मुक्त कर दिया गया। वही मस्तूरी विकासखंड के एरमशाही गांव में पॉजिटिव मरीज मिलने के कारण संबंधित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर उससे जुड़ी पाबंदियों को सख्ती से लागू कर दिया गया है।
बिल्हा विकासखंड में पूर्व घोषित जिन कंटेनमेंट जोन को विमुक्त घोषित करते हुए पाबंदियों से मुक्त किया गया है। उनमें बोदरी के वार्ड क्रमांक 11, वार्ड क्रमांक 8, वार्ड क्रमांक 3, वार्ड क्रमांक 14 शामिल हैं। वही बोदरी के ही वार्ड क्रमांक 3 और रामावैली एरिया को भी कंटेनमेंट की पाबंदियों से मुक्त किया गया है।इसी तरह विल्हा नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 14, बिल्हा के ही वार्ड क्रमांक दो और देव किरारी तथा दगौरी व रहंगी के पूर्व घोषित कंटेनमेंट को कंटेनमेंट संबंधित पाबंदियों से मुक्त कर दिया गया है। जबकि मस्तूरी के एरमशाही में पॉजिटिव मरीज पाए जाने के कारण संबंधित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।