स्वच्छता पखवाडा के चौथे दिन स्वच्छ सेवा परिसर थीम चलाया गया विशेष स्वच्छता अभियान
बिलासपुर. भारतीय रेलवे, स्वच्छ-रेल स्वच्छ-भारत के तहत स्वच्छता-पखवाडा का आयोजन किया जा रहा है। दिनांक 16 सितम्बर से 30 सितम्बर तक आयोजित इस स्वच्छता-पखवाडा में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में प्रत्येक दिवसों के थीम के अनुसार विशेष स्वच्छता अभियान जा रहा है।
इसी कड़ी में आज दिनांक 19 सितम्बर को स्वच्छ सेवा परिसर थीम पर मंडल के सभी सेवा परिसरों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। नामित अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीम द्वारा बिलासपुर सहित मंडल के सभी स्टेशनों के यात्री प्रतिक्षालयों, रिटायरिंग रूम एवं डारमेटरी, रेस्ट हाउस, रनिंग रूम आदि में गहन स्वच्छता अभियान चलाकर बेहतर स्वच्छता व्यवस्था बनाने की दिशा में कार्य किया गया।
सभी रेलवे अस्पताल, स्वास्थ्य केंद्रों, रेलवे स्कूलों तथा रेलवे प्रशिक्षण केंद्रों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाई गई साथ ही निरीक्षण कर वहां उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया गया। इसके अलावा पूरे रेलवे परिसर में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करते हुये रेलवे परिक्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त क्षेत्र बनाने की दिशा में कार्य किया गया।