अभी भी वक्त है संभल जाइए, देश में 50 लाख के पार पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा
देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बहुत तेजी से बढ़ रहा है। स्थिति विकट है लेकिन हमारे देश की जनसंख्या और अन्य देशों के साथ अपने देश की स्थिति को देखते हुए हमारे पास अभी भी संभलने का अवसर है…
बीते 24 घंटे में कोरोना मरीजों के 90 हजार 123 नए केस सामने आए हैं। इन नंबरों के साथ हमारे देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 50 लाख के पार पहुंच चुकी है। कोरोना संक्रमण के शुरुआती समय से लेकर अब तक की स्थितियों को देखते हुए 50 लाख के इस नंबर को देखें तो हमारा देश आज भी बहुत बेहतर स्थिति में है।
बात अभी भी हमारे हाथ से पूरी तरह नहीं निकली है। हम सभी देशवासी मिलकर अपना और अपनों का ध्यान रखें तो आज भी इस संक्रमण पर लगाम लगाई जा सकती है और इसके बढ़ते हुए मामलों की संख्या को सीमित किया जा सकता है। इसके लिए हमें स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी की गई गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन करना होगा।
इन आसान बातों का पालन करना जरूरी है
-सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से यह बात लगातार कही जा रही है कि जब तक बहुत अधिक जरूरी ना हो आप अपने घरों से बाहर ना निकलें। इसके साथ ही घर में रहते हुए अपनी सेहत का पूरा ध्यान रखें।
-ड्रॉपलेट्स की संख्या जितनी कम होगी, आपके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को वायरस खत्म करने में उतना कम समय लगेगा। ऐंटिबॉडीज आपके शरीर में बन पाएंगी और संक्रमण आपके शरीर पर हावी नहीं हो पाएगा।
-कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें। पिछले दिनों विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से यह बात कही गई थी कि युवाओं और खासकर मिलेनियल्स (18 से 24 साल की उम्र के युवा) के बीच कोरोना वायरस का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है। इसकी वजह है सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करना और मास्क ना पहनना। ऐसी लापरवाही ना करें।