पायल घोष ने लगाए यौन उत्पीड़न के आरोप, जवाब में Anurag Kashyap ने ये कहा
नई दिल्ली. दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के सवालों का सामने कर रहे अब अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) पर यौन शोषण का आरोप लग गया है. अभिनेत्री पायल घोष (Payal Ghosh) ने अनुराग कश्यप को ट्विटर पर टैग करते हुए लिखा है, ‘अनुराग कश्यप ने मेरे साथ जबरदस्ती की. नरेंद्र मोदी जी आपसे अनुरोध है कि इनके खिलाफ कार्रवाई कीजिए ताकि देश को पता चले कि हकीकत क्या है. मुझे पता है कि ये कहना मेरे लिए नुकसानदेह है और मेरी सुरक्षा खतरे में है. कृपया मदद कीजिए.’
हालांकि, अब तक पायल घोष ने अनुराग कश्यप के खिलाफ केस दर्ज नहीं करवाया है. वहीं, राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने पायल घोष से पूरी जानकारी मांगी है ताकि इस मामले में कार्रवाई की जा सके. दूसरी ओर कंगना ने भी पायल के सपोर्ट में ट्वीट किया है. कगंना ने ट्वीट करते हुए #MeToo के साथ अनुराग कश्यप की गिरफ्तारी की मांग कर दी.
इसके बाद अनुराग कश्यप ने एक के बाद एक चार ट्वीट किए और कहा, ‘अभी तो बहुत आक्रमण होने वाले हैं. यह बस शुरुआत है. बहुत फोन आ चुके हैं कि नहीं मत बोल और चुप हो जा. यह भी पता है कि पता नहीं कहां-कहां से तीर छोड़े जाने वाले हैं. इंतेजार है.’