सेवा सप्ताह के अंतर्गत भाजपा कार्यकर्ताओं दिव्यांगजनों को भेंट की व्हीलचेयर
बिलासपुर. भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे देश भर में सेवा सप्ताह के रुप में 14 सितंबर से 20सितंबर तक मनाया गया. आज सेवा सप्ताह के समापन समारोह के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी दक्षिण मंडल बिलासपुर के द्वारा दिव्यांग जनों मैं लक्ष्मी प्रसाद को व्हीलचेयर, चन्दू लाल यादव, अरुण कुमार शर्मा, सौकीलाल को श्रवण यंत्र, शिव प्रसाद चतुर्वेदानी, शुक्रचंद पटेल, शालिक राम, रुप सिंग, गेंद लाल वर्मा, भगत सारथी, भगवती साहू को छड़ी एवं भगत राम निर्मलकर, भावे जी, शिव प्रसाद को चश्मा का वितरण पटेल समुदायिक भवन मगरपारा में किया गया.
उपस्थित जनों ने प्रधानमंत्री के उज्जवल भविष्य की कामना की गई इस अवसर पर मंडल के जोन प्रभारी महेश चंद्रिका पूरे, मंडल प्रभारी धीरेंद्र केसरवानी, जिला कार्यसमिति सदस्य राजेश मिश्रा, मंडल के उपाध्यक्ष केदार खत्री, मंडल के महामंत्री नारायण गोस्वामी, राजेंद्र पटेल अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष विकास एंथोनी, युवा मोर्चा के कार्यसमिति के सदस्य रोशन सिंह, शिव पटेल ,कैलाश गुप्ता, सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.