September 22, 2020
लॉकडाउन के दौरान आयोजित होने वाली परीक्षाओं में छात्रों को मिले सहुलियत
बिलासपुर. प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए शासन एवं प्रशासन की सहमति से प्रदेश के अधिकांश जिलों में लॉक डाउन करने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान राजकीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर परीक्षाओं का आयोजन होना है जिसमें बाहरी जिलों से छात्रों को परीक्षा देने परीक्षा केंद्र पहुंचना है, लॉकडाउन में छात्रों को किसी तरह की दिक्कत ना हो उसका ध्यान रखते हुए प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देश पर सोमवार को प्रदेश सहसचिव अर्पित केसरवानी के नेतृत्व में जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।
इन्होंने बतया की छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन के दौरान यू.जी.सी द्वारा दो परीक्षाएं आयोजित होनी है, जिनमे 24 सितंबर से नेट (NET) की परीक्षाए प्रारंभ हो रही है, जो कि 8 नवंबर तक कुल 8 परीक्षाएं होंगी, नेट (NET) की पहली परीक्षा 24 सितंबर एवं दूसरी 25 सितंबर को आयोजित हो रही है साथ ही 28 सितंबर को लॉ छात्रों हेतु क्लैट (CLAT) की परीक्षाओं का आयोजन होना है, इन दोनों के परीक्षा केंद्र रायपुर, (भिलाई) दुर्ग एवं बिलासपुर जिले में बनाए गए हैं। इस महामारी के दौरान इन परीक्षाओं का आयोजन होना प्राथमिकता से समय के प्रतिकूल है परंतु प्रशासन द्वारा यदि इस तरह की परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है तो लॉकडाउन के दौरान परीक्षार्थियों एवं उनके पालकों को परीक्षा केंद्र जाने हेतु विशेष छूट दी जाए एवं उचित होने पर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए।
काउंसलिंग लॉकडाउन के बाद हो: तनमीत
एनएसयूआई जिलाध्यक्ष तनमीत छाबड़ा ने बतया की 23 सितंबर को छत्तीसगढ़ में इंजीनियरिंग कॉलेज की काउंसलिंग होनी हैं जिसके पश्चात तत्कालीन समय से 29 सितम्बर संध्या 5 बजे तक उक्त महाविद्यालय में छात्रों को प्रवेश लेना हैं। यह काउंसलिंग हमारी राजकीय शिक्षा प्रणाली की चयन प्रक्रिया है। इस पर हमारा अनुरोध है कि राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा जो सख्त लॉकडाउन लगाया जा रहा है, उसको ध्यान पूर्वक रखते हुए इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश की प्रक्रिया को लॉकडाउन की समाप्ति के बाद प्रारंभ किया जाए जिससे कोई भी छात्र शिक्षा से वंचित न रह जाएं।ज्ञापन सौपने के दौरान अभिलाष रजक,अखिल केशरवानी,आकाश श्रीवास्तव(जिला महासचिव,NSUI),वैभव सोनी,शान सिंह उपस्थित थे।
एनएसयूआई की मांग पर सीएम ने दिए निर्देश
एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष ने मांग कर छात्रों को परीक्षा में सुविधा पहुंचाने जिला प्रशासन को निर्देशीत करने सीएम से मांग की, जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों को निर्देशित किया कि लॉकडाउन में आयोजित परीक्षाओं में पहुंचने वाले छात्रों व परिजनों को परीक्षा केंद्र तक जाने में किसी तरह की असुविधा ना हो और एडमिट कार्ड व आईडी प्रूफ रखकर सभी को आवागमन की अनुमति दी जाए।