बिलासपुर में लॉकडाउन के पहले दिन शांति रही,एसपी ने शहर का जायजा लिया
बिलासपुर. बिलासपुर में लॉकडाउन का पहला दिन शांतिपूर्ण रहा। 22 से 28 सितंबर तक लगाया जाए लॉकडाउन के लिए सड़क पर पुलिस के जवान तैनात नजर आए । इनकी मदद के लिए एसपीओ की टीम भी मौजूद रही। बिलासपुर में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए करीब 1 सप्ताह का लॉकडाउन लगाया गया है। इस बार का लॉकडाउन पहले से अधिक सख्त है, जिसमें किराना, डेली नीड्स, सब्जी ,राशन , मांस, मछली फल आदि दुकानों को भी खोलने की अनुमति नहीं है ,तो वहीं लगभग सभी कार्यालय बंद कर दिए गए हैं ।
सड़क पर केवल उन्हीं लोगों को आने-जाने की इजाजत है जिन्हें शासन के गाइडलाइन में छूट दी गई है। बिलासपुर शहर में 19 और बिल्हा एवं चकरभाटा के चेकिंग पॉइंट में पुलिस ने आने जाने वाले व्यक्तियों की जांच पड़ताल की।अधिकांश लोगों ने नियमों का पालन किया। बिलासपुर में लोग अनुशासित नजर आए लेकिन शहर के बाहर 40 ऐसे लोग मिले जिन्होंने मास्क नहीं लगाया था, जिनके खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही की। वही सुबह के बाद एक बार फिर से शाम को बिलासपुर पुलिस ने सामूहिक पेट्रोलिंग की । शाम 5:00 बजे से 6:30 बजे तक पुलिस वाहन सायरन बजाते हुए गुजरे ताकि लोगों को यह संदेश दिया जा सके कि वे घरों में ही सुरक्षित रहें।
बेवजह सड़क पर ना निकले । पुलिस भी मानती है कि जैसे जैसे दिन बीतेंगे, उनके लिए चुनौतियां बढ़ती जाएगी। लोगों ने जरूरत के कुछ सामान जरूर खरीद लिए है लेकिन जैसे-जैसे यह सामग्री खत्म होगी लोग अपनी जरूरतों के लिए सड़क पर आने लगेंगे। ऐसे में उन्हें नियंत्रित करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती होगी। वही लोगों से भी अपील की जा रही है कि संयम और अनुशासन के साथ यह सप्ताह बिताए और कोशिश करें कि उन्हें घर से बाहर ना निकल ना पड़े। पहले दिन जिस तरह बिलासपुर में एक भी मामला दर्ज नहीं हुआ उससे पुलिस भी उत्साहित है और उन्हें लग रहा है कि बिलासपुर की जनता कुछ हद तक जागरूक हो चुकी है, जो स्वयं इस लॉकडाउन को सफल बनाना चाहती है।