कोतवाली के बाद सिविल लाइन थाना क्षेत्र से तीन सटोरिये पकड़ाये
बिलासपुर. सिविल लाइन पुलिस ने आईपीएल मैच में सट्टा खिला रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सभी आरोपी सिंधी कॉलोनी के रहने वाले है।मालूम हो कि इस इलाके में सटोरियों की भरमार है। जो हर आईपीएल मैच में पुलिस की गिरफ्त में आते है। प्रशिक्षु डीएसपी व थाना प्रभारी सृष्टि चंद्रकार में बताया कि पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल के निर्देश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप और सीएसपी सिविल लाइन आर.एन. यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी के नेतृत्व में सिविल लाइन स्टाफ व साइबर की टीम द्वारा विशेष अभियान चलाया गया।थाना प्रभारी ने बताया कि इसी तारतम्य में बीती शाम मुखबिर से सूचना मिली कि थाना क्षेत्रान्तर्गत सिंधी कॉलोनी निवासी गुरमुख थदानी अपने छत में साथियों के साथ बैठकर सट्टा खिलाने के कार्य कर रहा है,जिसके बाद उप.निरीक्षक मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में टीम बनाकर मौके के लिए रवाना किया गया।मौके पर पहुँच टीम ने पाया कि गुरुमुख थदानी की छत पर तीन युवक एलईडी टीवी लगाकर आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाते हुए रंगे हाथ सट्टा पट्टी लिखते धरे गए।जिनके पास से 11 हजार रुपये नगदी व 15 लाख की सट्टा पट्टी,मोबाइल व एक एलईडी टीवी के साथ गिरफ्तार किया है।पकड़े गए आरोपी ,राजू कारडा पिता श्रीचंद कारडा उम्र 29 साल , हरीश बजाज पिता किशनचंद बजाज उम्र 40 साल , गुरमुख थदानी पिता अर्जुनदास थदानी उम्र 45 साल सभी निवासी सिंधी कॉलोनी के है।उक्त पूरी कार्यवाही में उप.निरीक्षक मोहन प्रधान आरक्षक चंद्रकांत डेहरिया,आरक्षक सरफराज खान,जय साहू,विकास यादव व सायबर टीम का विशेष योगदान रहा।