September 25, 2020
अस्पताल पहुचने के पहले ही रास्ते मे महिला ने बच्चें को जन्म दिया
बिलासपुर. दिनांक 24.09.2020 की दोपहर समय लगभग 01:50 बजे डायल 112 कमाण्ड सेंटर रायपुर में सूचना प्राप्त हुई कि जिला बिलासपुर थाना मस्तूरी क्षेत्रांतर्गत ग्राम-आकड़ीह में एक महिला को लेबर पैन हो रहा हैं। सूचना पर डायल 112 तारबहार ईगल 1 को तत्काल घटना स्थल के लिए रवाना किया गया। घटनास्थल पहुँची डायल 112 की टीम मौके पर पहुँचकर पीड़िता, मितानिन और उसके परिवार के सदस्यों के साथ CHC मस्तूरी के लिये रवाना हुयी। रास्ते में पीड़िता का प्रसव पीड़ा अत्याधिक बढ़ने पर पीड़िता के माँ और मितानिन की सहायता से 112 वाहन में ही सफलतापूर्वक डिलीवरी करायी गयी। पीड़िता द्वारा एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया गया, बाद माँ और बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस कार्यवाही में आरक्षक 1224 मनमोहन कोशले एवं पवन साहू का सराहनीय योगदान रहा।