September 26, 2020
श्मशान घाट में लगा जुआरियों का मेला, पुलिस ने तीन को गिरफ्तार कर नगद रकम जप्त की

बिलासपुर. पुलिस ने श्मशान घाट में भीड़ लगाकर जुआ खेल रहे तीन जुआरियों को गिरफ्तार किया है । आरोपियों के पास से 24 सौ नगद व ताश जब्त की। पुलिस को देख मौके में उपस्थित अन्य जुआरी भाग गए। बिल्हा थाना में पदस्थ एएसआई अमृत मिंज गुरुवार की शाम देहात भ्रमण पर निकले थे । उन्हें ग्राम उमरिया के श्मशान घाट में जुआ खेले जाने की सूचना मिली । सूचना पर टीम के साथ उन्होंने छापा मार कार्रवाई की । पुलिस को देख जुआ खेल रहे लोग इधर-उधर भागने लगे । इसके बावजूद तीन लोगों को मौके में पकड़ लिया गया। पुलिस ने उमरिया निवासी बलराम सिंह वर्मा, सतानंद राजपूत एवं दशरथ राजपूत को पकड़ा । इनके पास से नगद 24 सौ रुपए, ताश पत्ती , एक बोरा पट्टी जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।