शार्ली हेब्दो के पुराने ऑफिस पर हुआ इस्लामिक आतंकी हमला : फ्रांस के गृह मंत्री
पेरिस. दुनिया की जानी मानी व्यंग्य पत्रिका शार्ली हेब्दो के दफ्तर पर हुए हमले से पूरी दुनिया चौंक गई थी. उस मामले में गवाही शुरू हो गई है, लेकिन इस बीच उसी जगह फिर से हमला हुआ है, जिसमें एक युवक ने दो लोगों को चाकू मार दिया. इस हमले में हमलावर का साथी भी पकड़ा गया है, जिसके बाद फ्रांस के मंत्री ने इसे ‘इस्लामिक आतंकवादी हमला’ करार दिया है.
मंत्री ने क्या कहा?
फ्रांस के गृह मंत्री गेराल्ड डेर्मानिम (Gerald Darmanin) ने कहा कि शार्ली हेब्दो ने अपना कार्यालय बदला है, लेकिन उस जगह पर हमले नहीं रुके हैं. ये पूरी तरह से इस्लामिक आतंकी हमला था और काफी प्लानिंग के साथ किया गया था. उन्होंने इस बात पर जोर देकर कहा कि ये हमला इस्लामिक आतंकवाद की तरह है. उन्होंने कहा कि हम लोग इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ युद्ध के साए में हैं.
चाकू हमले में दो लोग हुए थे घायल
फ्रांस की राजधानी पेरिस (Paris) में व्यंग्यात्मक साप्ताहिक पत्रिका ‘शार्ली एब्दो’ के पूर्व कार्यालय के पास शुक्रवार को चाकू से किए गए हमले में दो लोग घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. शार्ली हेब्दो के पुराने दफ्तर के सामने हमला करने वाले युवक को उसी बिल्डिंग में काम कर रहे लोगों ने पकड़ लिया. युवक ने जिन दो लोगों पर हमला किया, वो शार्ली हेब्दो के पुराने कार्यालय में काम कर रहे प्रोडक्शन कंपनी से जुड़े थे. दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. घायलोंं मेें एक महिला भी है.
शार्ली हेब्दो ने बदली दफ्तर की जगह
बता दें कि शार्ली हेब्दो ने इस्लामी चरमपंथियों द्वारा 2015 में साप्ताहिक पत्रिका के कार्यालय पर हमले के बाद यहां अपना कामकाज समेट लिया था. उस घटना में 12 लोग मारे गए थे. साल 2015 में शार्ली हेब्दो ने ये कार्यालय खाली कर दिया था.