स्वच्छता-पखवाडा का आयोजन : स्वच्छ प्रसाधन थीम पर चला विशेष स्वच्छता अभियान


बिलासपुर.भारतीय रेलवे द्वारा स्वच्छ-रेल स्वच्छ-भारत अभियान के तहत स्वच्छता-पखवाडा का आयोजन दिनांक 16 सितम्बर से 30 सितम्बर 2020 तक किया जा रहा है।  स्वच्छता-पखवाडा का शुभारंभ 16 सितम्बर 2020 को स्वच्छता शपथ एवं प्रभातफेरी के साथ हुआ था।  इसके तहत दिनांक 17 सितम्बर को स्वच्छ स्टेशन दिनांक 18 सितम्बर को स्वच्छ कार्य परिसर दिनांक 19 सितम्बर को स्वच्छ सेवा परिसर, दिनांक 20 सितम्बर को स्वच्छ मूवमेंट दिनांक 21 सितम्बर को स्वच्छ ट्रेन दिनांक 22 सितम्बर को स्वच्छ पटरी, दिनांक 23 सितम्बर को स्वच्छ आवास परिसर, दिनांक 24 सितम्बर को स्वच्छ जागरूकता इन होम तथा दिनांक 25 सितम्बर को स्वच्छ आहार थीम पर मंडल के सभी स्टेशनों रेलवे परिसरों पटरियों तथा कार्य क्षेत्रों  में विशेष अभियान के तहत कार्य करते हुए बेहतर स्वच्छता सुनिश्चित की गई है।

26 सितम्बर को स्वच्छ प्रसाधन थीम पर बिलासपुर सहित मंडल के सभी स्टेशनों के शौचालय, ड्रेनेज तथा गाड़ियों के शौचालयों  में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान बेहतर स्वच्छता के साथ ही साथ सफाई कार्य के उपयोग में लाये जाने वाली सामानों की उपलब्धता का भी निरीक्षण किया गया। मंडल के सभी स्टेशनों पर नामित अधिकारियों तथा पर्यवेक्षकों द्वारा  स्टेशनों, स्टेशन परिसरों एवं रेलगाडियों के शौचालयों का  निरीक्षण कर साफ सफाई का जायजा लिया गया।  साथ ही यात्रियों से बायो-टॉयलेट में कूडा कचरा न डालने प्लास्टिक पन्नी व बोतल बिस्किट के रैपर आदि चीजों को न डालने तथा स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की गई।

 

28 सितम्बर  से बेलगहना थाना फाटक स्थायी रूप से बंद : रेलवे प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत  सलकारोड- बेलगहना स्टेशनों के मध्य कि.मी. 765/3-5 पर स्थित मानव सहित समपार संख्या BK-24 (बेलगहना थाना फाटक) को सुरक्षागत कारणों से दिनांक 28 सितम्बर 2020 (सोमवार) से सडक यातायात के लिये स्थायी रूप से बंद करने का निर्णय लिया गया है।
सडक यातायात हेतु वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था BK-24 के लिए बनाए गये लिमिटेड हाइट सबवे (LHS) जो रेल पथ के किमी 664/25-27 पर स्थित है (सलकारोड-बेलगहना स्टेशनों के मध्य ) से सडक यातायात चालू रहेगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!