September 30, 2020
किसान विरोधी कानूनों के खिलाफ रायपुर में कांग्रेस का जबरदस्त पैदल मार्च
बिलासपुर. केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीन किसान विरोधी कानूनों के खिलाफ रायपुर में कांग्रेस के द्वारा पैदल मार्च निकाला गया। शंकर नगर स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन से निकले। इस पैदल मार्च में बड़ी संख्या में प्रदेशभर से आए कांग्रेस के नेता सांसद विधायक एवं मंत्री गण तथा जिले के पदाधिकारी मौजूद रहे। पैदल मार्च के जरिए राजभवन तक पहुंचे कांग्रेसजनों ने राज्यपाल को महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान उनके साथ बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी मौजूद रहे।