अनलॉक होते ही बिलासपुर में पहले दिन मिले 222 कोरोना पॉजिटिव
बिलासपुर. अनलॉक होते ही बिलासपुर में फिर कोरोना के 222 नए संक्रमित मरीजो की पुष्टि हुई है।इनमें जिले के 217 नए संक्रमित मरीज है,बाकि मुंगेली से दो,जांजगीर,कोरबा,बेमेतरा से एक एक मरीज मिले है,इन मरीजो में शहरीय इलाको के 187 से मिले है,तो वही मस्तूरी से 8,तखतपुर से 7,बिल्हा से 14 और कोटा से एक नए संक्रमित मरीजो की पहचान हुई है।वही मंगलवार को पूर्व विधायक,पुलिसकर्मी,हाईकोर्ट कमर्चारी,रेल्वे कर्मी,सीआरपीएफ जवान,मेडिकल स्टाफ,सिम्स कर्मी,नगर निगम के लोग भी पॉजिटिव आए है,आपको बता दे हाईकोर्ट में मंगलवार को फिर चार कोरोना पॉजिटिव निकले,हर दिन यहाँ मरीज मिल रहे हैं,नए रोगियों की उम्र 54, 39, 44, 46 और 48 साल है,इनमें 39 वर्ष की महिला है,इधर सिम्स में भी चार लोग कोविड की चपेट में आए हैं,इन मरीजों की उम्र 33, 45, 43 और 95 वर्ष है,तो वही आपोलो हॉस्पिटल के 35 वर्षीय डॉक्टर भी संक्रमित पाया गया है। मंगलवार को केंद्रीय विद्यालय में भी कोरोना मरीज की पहचान हुई है,जिसमे 59 साल की महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।वही आज शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मरीज मिले है जिनमे चांदनी अपार्टमेंट,राजकिशोरनगर,आयुष कॉलेज,अभिषेक विहार,आशीर्वाद वैली,हेमू नगर,सिम्स,सेंदरी,गोपी नगर महामाया चौक,हिर्री,दयालबंद,बंगालीपारा,