इस घरेलू उपचार से कब्ज की समस्या का हो जाएगा छुटकारा

कब्ज की समस्या को दूर करने के लिए यहां पर आपको ऐसे घरेलू नुस्खे के बारे में बताया जाएगा, जिसका सेवन करने से आपको प्रभावी रूप से फायदा मिलेगा। इतना ही नहीं, इसके दुष्प्रभाव का जोखिम भी काफी कम है।

कब्ज एक ऐसी समस्या है जो आजकल न केवल बुजुर्गों को बल्कि युवाओं को भी परेशान करने लगी है। खान-पान में अनियमितता और डायट में गड़बड़ी के कारण आपको भी कभी न कभी कब्ज की समस्या से जूझना पड़ा होगा। इस समस्या से निजात पाने के लिए कई प्रकार के घरेलू नुस्खे आप जानते होंगे। लेकिन आज यहां आपको एक खास नुस्खे के बारे में बताया जाएगा, जो थोड़ी ही देर में फायदा पहुंचा सकता है।

इस नुस्खे को तैयार करने के लिए आप किचन में ही मौजूद सामग्रियों का उपयोग कर सकते हैं। इसके साथ-साथ इसका सेवन करने से आपको किसी प्रकार के गंभीर जोखिम का खतरा भी न के बराबर होता है। आइए अब इसके बारे में अब विस्तारपूर्वक बताते हैं…

किस घरेलू नुस्खे का लेना है सहारा

home remedy for constipation
इस घरेलू नुस्खे को तैयार करने के लिए यहां पर आपको सबसे पहले सामग्री और उसे तैयार करने की विधि के बारे में बताया जा रहा है।

सामग्री

  • 2 गिलास पानी
  • 1 चम्मच जीरा
  • चुटकी भर काला नमक

बनाने की विधि

  • सबसे पहले पानी में जीरे को लगभग 5 मिनट तक उबालें।
  • इस पानी को छानकर एक गिलास में रखें और ऊपर से चुटकी भर नमक मिलाएं।
  • हल्का ठंडा हो जाने पर घूंट-घूंट कर इसका सेवन करें।

कैसे पहुंचाएगा फायदा

how to treat constipation
जीरा एक ऐसा मसाला है जो कब्ज की समस्या से निजात दिलाने में बहुत कारगर माना जाता है। हालांकि इसके वैज्ञानिक कारण को जानने के बाद यह आपको भी समझ आ जाएगा कि जीरे का सेवन कैसे कब्ज की समस्या से राहत पहुंचा सकता है। NCBI की एक रिपोर्ट के अनुसार, जीरे में मौजूद फाइबर की मात्रा का सेवन करने से कब्ज, एसिडिटी और अपच की परेशानी दूर की जा सकती है। वहीं, काले नमक को पानी के साथ सामान्य रूप से पीने के बाद भी गैस और कब्ज से छुटकारा पाने में आसानी होती है।

हालांकि एक बात का विशेष रखें कि यह घरेलू नुस्खा कब्ज की समस्या को दूर भी कर सकता है और हो सकता है कि कुछ लोगों पर इसका असर न हो। ऐसी स्थिति में डॉक्टर से संपर्क करें।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!