जिले में गांजे का फल फूल रहा कारोबार, छोटे तस्कर गिरफ्तार, बड़े तस्करों का पता नही

जिले में गांजे की तस्करी रुकने का नाम नही ले रही है,शहर में भी गांजे की खपत इन दिनों बढ़ गई है।गांजा पीने वालों में छोटे छोटे बच्चे भी शामिल है,जो इस दलदल में फंस रहे है। ग्रामीण क्षेत्रों में तो गांजे का कारोबार धड़ल्ले से फल फूल रहा है ग्रामीण इलाकों के थानों में आये दिन गिरोह पकड़ा जा रहा है।लेकिन बड़े तस्कर अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।बिलासपुर शहर के मिनिबस्ती, चांटीडीह, चिंगराजपारा, रेलवे स्टेशन इलाका, तालापारा, गोंड़पारा, दयालबंद आदि इलाकों में रोज गांजा का खेप आता है।जो टुकड़ो में पूरे शहर में फैल जाता है।गांजे से जुड़े लोग किलो हिसाब से इसे पूड़िये में रखकर अलग अलग मोहल्लों में खपा देते है।
बिलासपुर पुलिस द्वारा समय समय पर नये आईजी एसपी के आने के बाद अभियान चलाया जाता है।जिसमे कुछ लोगों पर कार्रवाई की जाती है।लेकिन उसके बाद पुलिस फिर से निष्क्रिय हो जाती है,और यह कारोबार चलता रहता है।वही शहर से लगे मस्तूरी,सीपत,रतनपुर, चकरभाठा जैसे इलाकों में गांजा बड़े पैमाने पर बिकता है।दूसरे राज्यों से आने वाले तस्कर बड़े वाहनों में मॉल भरकर ग्रामीण इलाकों में डंप कर देते है।फिर यहां से छोटे छोटे हिस्सों में स्टॉक बनाकर गांव गांव भेजा जाता है।हाल ही में बेलगहना, मस्तूरी,रतनपुर थाना क्षेत्र में कई आरोपियों को गांजा सप्लाई करते रंगेहाथों पुलिस ने पकड़ा है।लेकिन अब भी पुलिस के हाथ बड़े तस्कर नही लगे है,जिससे यह पता चल सके कि आखिर इतनी चेकिंग के बाद भी जिले में गांजा कहा से और कैसे आ जाता है,जबकि पुलिस हर बेरियर,चेकिंग पॉइंट में वाहनों की जांच करती है।
सुलभ कॉम्प्लेक्स होता है मुख्य अड्डा
शहर के सभी मोहल्लों के सुलभ कॉम्प्लेक्स के आसपास ही गांजे को बेचा जाता है,सुबह से लेकर शाम तक अलग अलग समय पर लोग गांजे की पुड़िया लेकर आते है,और नशेड़ियों को बेचकर निकल जाते है।राजीव गांधी चौक,सिम्स चौक,मगरपारा चौक,वाल्मीकि चौक,के सुलभ कॉम्प्लेक्स के आसपास रोज गांजे की बिक्री होती है।
मोहल्लों में खुलेआम बिक रहा गांजा
शहर के कुछ मोहल्लों में गांजे की बिक्री खुलेआम होती है,पुलिस को यह भी पता होता है कि कौन गांजा बेचता है।मगर उस पर कार्रवाई हमेशा नही की जाती,जेल से आते ही कुछ लोग फिर से धंधा शुरू कर देते है।सिविल लाइन,सरकंडा,कोतवाली, तोरवा थाना क्षेत्र में हर रोज भारी मात्रा में गांजे की बिक्री होती है।
रेलवे क्षेत्र फेमस
रेलवे स्टेशन के आसपास का इलाका गांजे के लिए फेमस है,क्योंकि रेल मार्ग से भी दूसरे राज्यों से गांजे की सप्लाई होती है।रेलवे पुलिस की सख्त चेकिंग के बाद भी तस्कर मॉल आसानी से ले आते है।कई बार रेलवे पुलिस ने कुछ आरोपियों को पकड़ा भी है।फिर भी यह तस्कर रेल मार्ग से आकर रेलवे स्टेशन के आसपास के इलाकों में गांजा खपा कर तुरंत रवाना हो जाते है।रेलवे स्टेशन के तारबाहर,झोपड़ा पारा, लोको खोली,बापू नगर,आदि इलाके में रोज गांजा पहुँचता है।