फर्स्ट सेमेस्टर के एक विषय में 35 छात्राएं पूरक, विशेष पूरक परीक्षा की मांग


बिलासपुर. शासकीय बिलासा स्नाकोत्तर महाविद्यालय में  बीएससी अंतिम वर्ष में अध्ययन रत  35 छात्राओं का प्रथम सेमेस्टर के एक विषय मे पूरक रहा है,चुकी महाविद्यालय द्वारा सम-विषम सेमेस्टर पद्धति से परीक्षा आयोजित कराई जाती है इसलिए 6 वें सेमेस्टर के छात्र-छत्राओं को विशेष पूरक परीक्षा में बैठने का अधिकार है। महाविद्यालय प्रशासन की लापरवाही के चलते इस परीक्षा का आयोजन नही हुआ, इस परिस्थिति में छात्राओं का 1 साल बर्बाद होने तय है। छात्राओं द्वारा महाविद्यालय में परीक्षा आयोजित कराने की मांग की गई लेकिन बिलासा कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा यूजीसी निर्देश तथा कुलपति के निर्देशन का हवाला दे कर  उनकी मांगों को गलत ठहराया गया। तत्पश्चात छात्राएं अपनी मांग लेकर अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के  कुलपति  के पास पहुची,कुलपति द्वारा उन्हें जानकारी प्राप्त हुई कि स्वशासित महाविद्यालय के प्राचार्य विशेष पूरक परीक्षा आयोजित करने हेतु स्वतंत्र हैं,कुलपति  ने छात्राओं को शासकीय ई राघवेंद्र राव स्वशसिय महाविद्यालय के संदर्भ में जानकारी देते हुए प्राचार्य को विशेष पूरक परीक्षा आयोजित कराने हेतु स्वतंत्र बताया।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,बिलासपुर द्वारा पुनः छत्राओं की मांग को लेकर  बिलासा कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य  को ज्ञापन सौंपा गया तथा महानगर मंत्री आयुष तिवारी ने छात्राओं के भविष्य के प्रति चिंता जाहिर करते हुए महाविद्यालय के नए सत्र शुरू होने से पहले पूरक परीक्षा आयोजित कराने की मांग पर जोर देते हुए छात्रहित पर फैसला नही लेने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी ,प्राचार्य द्वारा जल्द ही परीक्षा आयोजित कराने का अस्वाशन दिया गया।ज्ञापन सौपने के दौरान ऋतु भार्गव, यशश्वनी महिलांगे,गरिमा,स्वति,विमाल,अभाविप प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्रीजन पांडेय ,गिरजा शंकर यादव ,प्रकाश श्रीवास,शिवा पांडे,श्रेयष अवस्थी,अक्षय वर्मा उपस्थित रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!