October 2, 2020
एलसीआईटी पब्लिक स्कूल ने फीस जमा नहीं किये बच्चों की ऑनलाइन क्लास रोका

बिलासपुर. एल सी आई टी पब्लिक स्कूल ने उन बच्चों का ऑनलाइन क्लास बन्द कर दिया है जिन बच्चों ने ट्यूशन फीस जमा नही की ।
स्कूल ने बच्चों को ऑनलाइन क्लास के लिए बच्चों को पासवर्ड दिया हुआ था जिसमे अभी तक सभी बच्चों को ऑनलाइन क्लास कराई जा रही थी लेकिन स्कूल ने फीस के लिए पालको पर फीस के दवाब बनाये रखा लेकिन कुछ अभिभावकों ने आर्थिक स्थित कोरोना कॉल में खराब होने के कारण फीस नही जमा कर पा रहे थे लेकिन स्कूल प्रबंधन ने इसका नया तरीका ईजाद किया बच्चों की ऑनलाइन परीक्षा जो 1 अक्टूबर से होनी थी उसे केंसिल कर 12 अक्टूबर कर दिया और जिन बच्चों ने फीस नही जमा की उनका पासवर्ड ब्लॉक कर दिया और एक मैसेज जारी किया कि जिन बच्चों को पासवर्ड नही मिल पा आया है वे स्कूल प्रबंधन से सम्पर्क करें लेकिन ये एक उन अभिभावकों पर दवाब बनाये का सबसे उपयुक्त उपाय उन्हें सुझा जब अभिभावक स्कूल प्रबंधन से मिला तो उन्हें ओहले फीस पटाने की हिदायत दी गई फिर पासवर्ड जारी करने की बात की नही तो ऑनलाइन पढ़ाई का पासवर्ड जारी किया जायेगा। राज्य सरकार से लेकर हाईकोर्ट ने कह दिया है कि किसी भी बच्चे की ऑनलाइन पढ़ाई कोई भी प्रायवेट स्कूल बंद नही करेगा जिसकी अवहेलना एल सी आई टी पब्लिक स्कूल खुले आम कर रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी अशोक भार्गव से जानकारी के लिए कॉल किया कि क्या सरकार ने कोई आदेश दिया है कि जिन बच्चों की फीस नही पट पाई उनको ऑनलाइन पढ़ाई से वंचित कर दिया जाए लेकिन उन्होंने मोबाइल उठाना उचित नही समझा इसलिए उनका वर्जन नही आ पाया।
One Comment
मेरा बेटा भी एलसीआईटी स्कूल में अध्ययनरत है और मुझे भी नए क्लास रूम का कोड नहीं दिया गया जबकि books खरीदते समय application ka salana charge भी ले चुके है । मेरे द्वारा अनुमोदित फीस की कॉपी मांगने पर एडिट की गई कॉपी mail मे दिया गया।