ख्वाब वेलफेयर फाउंडेशन ने गांव के बच्चों के साथ मनाया गांधी जयंती


बिलासपुर. ख्वाब वेलफेयर फाउंडेशन संस्था ने बहतराई एव बिजौर गांव में जाकर बच्चों में केक , बिस्किट और चॉकलेट बाट के मनाया गांधी जयंती एव बच्चो को गांधी जी के बारे में बताया । संस्था हर त्योहार को अलग ढंग से मानाती आई है । युवाओ को समाज सेवा एव देश हित के लिए कार्य करने द बेटर युथ मिशन का शुरुआत गांधी जी के जन्मदिन पर किया गया । द बेटर युथ के में कई प्रकार के सामाजिक कार्य एव वर्कशॉप है जिससे युवा भटके न और समाज सेवा में मन लगाए ।


संस्था के अध्यक्ष ब्रैंडन डिसूजा ने कहा कि ये पहल युवाओं को बेहतर बनाने के लिए लिया गया है । युवा गलत राह में न जाकर इस पहल में शामिल हों और समाज सेवा करें । समाज सेवा से दूसरों की ज़िंदगी तो बेहतर होती ही है साथ मे खुद में भी कई पोसिटिव बदलाव आता है । इस कार्यक्रम में अमल जैन , इशिता चक्रवर्ती , वर्तिका ठाकुर , विनय चंद्रा , मयंक नायडू , अंजलि बरनवाल , साक्षी यादव , गौरव जीवनानी , जैनिष , एलिजा , समर्पित जैन , अंकिता टंडन , खुशबू केवट , सृजन साहू एव अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!