October 3, 2020
अवैध कबाड़ से भरी गाड़ी को किया जप्त,2 गिरफ्तार

बिलासपुर। पुलिस चौकी बेलगहना के केंदा पुलिस सहायता केंद्र में कबाड़ से भरी गाड़ी जप्त की है। मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर गौरेला पेंड्रा तरफ से आ रही माजदा गाड़ी नंबर CG 10 AS 5726 को केंदा के पुलिस सहायता केंद्र के पास पकड़ा गया। जब उस गाड़ी की जांच की गई तो उस गाड़ी पर कबाड़ भरा हुआ था।उक्त चालक से पूछताछ करने पर संतोषप्रद जवाब प्राप्त नहीं हुआ और ना ही चालक कोई बिल प्रस्तुत कर पाया। पुलिस ने दोनों आरोपी हरवंश पोर्ते भैयालाल पोर्ते उम्र 36 वर्ष पतेरा टोला, लाला सिंह मरकाम भैयालाल उम्र 39 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायालय की रिमांड पर भेज दिया है।