अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह के पास समुद्र में भारत की जासूसी कर रहा है चीन

नई दिल्‍ली.चीन की ओर से भारत की जासूसी की जा रही है. केंद्रीय एजेंसियों की ताजा रिपोर्ट के अनुसार चीन अंडमान और निकोबार द्वीप समूह से लगते पूर्वी सागर (ईस्‍टर्न सी) पर अपने निगरानी समुद्री जहाज भेज रहा है. इनके जरिये चीन भारत की गतिविधि पर नजर रखता है. चीन की ओर से इन हिंद महासागर में स्थित भारतीय नौसेना के सभी बेस की जासूसी करने का प्रयास कर रहा है. बता दें कि भारतीय वायुसेना के लिए अंडमान और निकोबार सबसे महत्‍वपूर्ण सैन्‍य बेस है.

केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार कुछ महीने पहने चीनी नौसेना ने हिंद महासागर में भारत की जासूसी के लिए उसके अत्‍याधुनिक जासूसी समुद्री जहाज तियांगवांगशिंग को तैनात किया था. यह समुद्री जहाज भारत के समुद्री इकोनॉमिक जोन ईईजेड में भी घुसा था और कुछ दिनों तक यहां रहा था.

भारतीय अधिकारियों का कहना है कि अब यह पता लगाने का काम हो रहा है कि आखिर तियांगवांगशिंग शिप तैनात करके चीन की ओर से भारत की जासूसी करने के साथ ही किस तरह की जानकारी जुटाई गई है. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि आखिर तियांगवांगशिंग शिप को यहां तैनात करने के पीछे चीन का क्‍या मकसद था.


Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!