डॉ अनिरुद्ध कौशिक को डीएम कार्डियोलॉजी की उपाधि

बिलासपुर। डॉ अनिरुद्ध कौशिक को डीएम कार्डियोलॉजी की पढ़ाई पूरी करने पर कौशिक परिवार एवं मित्रों ने बधाई प्रेषित की है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला राजेंद्र नगर बिलासपुर में पदस्थ व्याख्याता संस्कृत रामसेवक कौशिक के पुत्र डॉ अनिरुद्ध कौशिक ने एमबीबीएस एमडी मेडिसिन तथा डीएम कार्डियोलॉजिस्ट सुपर स्पेशलिस्ट हृदय रोग विशेषज्ञ की पढ़ाई ग्रांट मेडिकल कॉलेज जेजे हॉस्पिटल मुंबई से की है। डॉ अनिरुद्ध कौशिक बचपन से ही मेधावी छात्र रहे हैं उनके पिता रामसेवक कौशिक मूलत: ग्राम चकरभाठा के रहने वाले है जो वर्तमान में सिविल लाइन राजेंद्र नगर बिलासपुर में निवासरत है डॉ अनिरुद्ध कौशिक का कहना है कि अपना प्रैक्टिस बिलासपुर में ही करना चाहते हैं ताकि बिलासपुर सहित आसपास के लोगों की सेवा कर सके अनिरुद्ध के इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर उनके पिता राम सेवक कौशिक माता श्रीमती करुणा कौशिक के साथ राजेंद्र नगर के मित्रों ने श्री कौशिक को बधाई दी है बधाई देने वालों में एस के वैष्णव प्रभारी प्राचार्य विश्राम निर्मलकर व्याख्याता हिंदी विद्यानंद साहू, भूषण पांडे, विनय गुप्ता, विजय स्वर्णकार, अश्वनी मिश्रा, अमृत निर्मलकर ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!