इलाज के बीच ‘जॉय राइड’ पर निकले डोनाल्ड ट्रंप, दूसरों की जान को खतरे में डाला
वॉशिंगटन. कोरोना (CoronaVirus) को कमतर आंकने की भूल करने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी इसकी गंभीरता को नहीं समझ रहे हैं. इलाज के बीच ट्रंप रविवार को अस्पताल से बाहर निकले और अपनी एसयूवी में बैठकर थोड़ी दूर तक यात्रा की.
डॉक्टरों के साथ ही अमेरिकी खुफिया अधिकारियों (US intelligence officers) ने राष्ट्रपति के इस कदम की आलोचना की है. विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसा करके ट्रंप ने दूसरे लोगों की जान को भी खतरे में डाल दिया है. जॉर्ज वाशिंगटन विश्वविद्यालय के प्रोफेसर जेम्स पी. फिलिप्स (James P. Phillips) ने इस संबंध में ट्वीट करके नाराजगी जताई.
गैरजिम्मेदाराना रवैया
फिलिप्स ने लिखा, ‘राष्ट्रपति ट्रंप की एसयूवी न केवल बुलेटप्रूफ है, बल्कि कैमिकल हमले के लिए भी सील है. इस कार के अंदर कोरोना के संक्रमण का खतरा ज्यादा है. उनका यह गैरजिम्मेदाराना रवैया चौंका देने वाली है. उन्होंने कार के अंदर मौजूद हर व्यक्ति की जान को खतरे में डाल दिया है’.
विपक्ष ने उठाया सवाल
विपक्ष ने भी डोनाल्ड की इस ‘जॉय राइड’ पर सवाल उठाये हैं. उसका कहना है कि इलाज के बीच बाहर घूमना दर्शाता है कि राष्ट्रपति कोरोना को लेकर गंभीर नहीं हैं. ट्रंप अस्पताल के बाहर जमा अपने समर्थकों को यह बताने के लिए गए थे कि वह बिल्कुल ठीक हैं और जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जायेगी. इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने एक वीडियो जारी करके कहा था कि मैंने COVID-19 के बारे में काफी कुछ सीखा है. मैंने वास्तव में इसे स्कूल जाकर सीखा है. यह वास्तविक स्कूल है.
ट्रंप और उनकी पत्नी दोनों है पॉजिटिव
राष्ट्रपति ने वॉल्टर रीड हॉस्पिटल से बाहर जमा अपने समर्थकों को भी धन्यवाद दिया था. मालूम हो कि डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव हैं. ट्रंप को इलाज के लिए मिलिट्री अस्पताल में भर्ती किया गया था. डॉक्टरों का कहना है कि उनकी सेहत में सुधार हो रहा है. लिहाजा उम्मीद है कि उन्हें जल्द अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाए.