यूटीडी के कॉमर्स संकाय में गलत तरीके से प्रवेश, अपर संचालक को सौपा ज्ञापन
बिलासपुर। छात्रसंघ द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग के कॉमर्स संकाय मे हुए गलत तरीके से प्रवेश तथा रोस्टर नियम को गलत तरीके से पालन करने के संबंध मे अपर संचालक बिलासपुर डॉ एस आर कमलेश को ज्ञापन सौपा। और जिम्मेदार अधिकारी के उपर कार्रवाई करते हुए सही ढंग से प्रवेश की प्रक्रिया चलाने और (सीट कंवर्जन) रोस्टर नियम को सही तरीके से पालन करवाने की मांग की।
विदित हो कि विगत 30 सितम्बर को अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के शिक्षण विभाग मे ओपन प्रवेश प्रक्रिया आयोजित की गई थी। जिसमे लगभग 40 छात्र छात्राए अपने परिवारजनों के साथ उपस्थित हुए थे। इन छात्रों का पंजीयन करवाकर उन्हे मेरिट लिस्ट निकलने के तक इंतजार करने को कहा गया। फिर 2 बजे मेरिट सूची जारी करके प्रवेश प्रक्रिया शुरु किया गया।
जिसमे 3 छात्रो के प्रवेश होने के बाद अचानक से प्रवेश प्रक्रिया को रोकते हुए शासन के आदेश का हवाला देते हुए प्रवेश प्रक्रिया को बन्द कर दिया गया। और परिजनों द्वारा अनुरोध करने पर भी उन्हे भगा दिया गया। जिस पर छात्रसंघ ने कुलसचिव और कुलपति से मुलाकात करके समस्या बताई, तब तक सभी छात्रो को घर भेज दिया गया था। और जो लिस्ट जारी हुआ था उसमे रोस्टर (सीट कंवर्जन) के नियमों को भी उलट-पलट कर जारी किया गया था।
\उस दिन के बाद 3 अक्टूबर को भी छात्रों ने सीट कंवर्जन की जानकारी मांगी लेकिन सीधा और साफ कुछ पता नही चल पाया। जिस पर छात्रसंघ ने आज अपर संचालक से शिकायत की, और दोषियों पर कार्रवई करते हुए रोस्टर नियम की स्पस्ट व्याख्या कर विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग के जवाबदार अधिकारियों और शिक्षकों को नियम के तहत प्रवेश देने की मांग रखी।
जिस पर डॉ. कमलेश ने मामले की जांच करते हुए उचित और छात्रहीत मे फैसला लेने की बात कही। इस मौके पर अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय छात्रसंघ उपाध्यक्ष आलिन्द तिवारी, प्रेम मानिकपुरी, आशीष कुमार, अमन यादव, योगेश शर्मा, सूरज, सोम्यदीप समेत आदि प्रतिनिधि उपस्थित रहे।