IPL 2020 : राजस्थान रॉयल्स के टॉप ऑर्डर से जोस बटलर हुए निराश, जानिए क्या कहा


अबु धाबी. राजस्थान रॉयल्स (RR) के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Butler) ने स्वीकार किया कि उनकी टीम के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज पिछले तीन मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे जिससे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में उनके सकारात्मक अभियान को झटका लगा. रॉयल्स को पिछले मैच में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियन्स से 57 रन से हार का सामना करना पड़ा. मंगलवार को खेले गये इस मैच में केवल बटलर (70) ही योगदान दे पाए.

बटलर ने मैच के बाद वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘पिछले 3 मैचों में टॉप ऑर्डर के हमारे बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. हमने कुछ अवसरों पर पावरप्ले में ही 3 विकेट गंवा दिए और टी20 क्रिकेट में इस तरह की स्थिति में आप अधिक मैच नहीं जीत सकते हैं.’

उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर पावरप्ले में आप क्षेत्ररक्षण की पाबंदियों का फायदा उठा सकते हैं लेकिन खिलाड़ी के रूप में हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये पर टी20 क्रिकेट में ऐसा हो सकता है.’ रॉयल्स के सामने 194 रन का लक्ष्य था लेकिन उसका स्कोर एक समय 3 विकेट पर 12 रन था. बटलर की पारी के बावजूद उसकी टीम 136 रन पर आउट हो गई.

बटलर ने कहा, ‘हमने विकेट गंवाए. मुंबई ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की और हम पारी नहीं संवार पाए. एक बल्लेबाज के तौर पर आप पारी के शुरू में कमजोर होते हो और हम टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज के तौर पर शुरुआती गेंदबाजी का अच्छी तरह से सामना नहीं कर पाए.’

मुंबई की तरफ से सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 47 गेंदों पर नाबाद 79 रन बनाए. बटलर ने इस बल्लेबाज की तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘उसने (सूर्यकुमार) ने बेहतरीन पारी खेली. हम उस पर अंकुश नहीं लगा पाए. उसने अपनी क्रीज का वास्तव में बहुत अच्छा इस्तेमाल किया और वह शानदार खिलाड़ी हैं हम उसके सामने अपनी रणनीति पर सही तरह से अमल नहीं कर पाए लेकिन उसे पूरा श्रेय जाता है.’

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!