October 7, 2020
बीकॉम में 80 में 77 छात्र फेल, एनएसयूआई ने प्राचार्य का किया घेराव
बिलासपुर। भंवर सिंह पोर्ते कॉलेज के 90 प्रतिशत छात्र फेल हो गए हैं, क्योंकि कॉलेज के शिक्षक छात्रों को आंतरिक परीक्षा में कम नंबर दिए हैं। ऐसे में लगातार एनएसयूआई छात्रों को दोबारा नंबर देने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रही है। मरवाही में विधानसभा उपचुनाव को देखते हुए एनएसयूआई सक्रिय हो गई है। मंगलवार को प्रदेश सचिव लक्की मिश्रा के नेतृत्व में छात्रों ने कॉलेज में प्रदर्शन किया। उन्होंने प्राचार्य से कहा कि अगर दो दिन में छात्रों के नंबर में सुधार नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।