इन तीन कारणों से होती है सांस लेने में समस्या, इनसे बचकर रहें
सांस लेने में होनेवाली दिक्कत के मुख्य कारण और इनसे बचने के तरीकों
के बारे में यहां जानें…
सांस लेने में होनेवाली समस्या को मुख्य रूप से ज्यादातर लोग समझ नहीं पाते हैं। क्योंकि उनके लिए ना तो इस बीमारी के लक्षण साफ होते हैं और ना ही उन्हें अपनी समस्या के कारण के बारे में पता होता है। इसलिए शुरुआती स्तर पर इस बीमारी को अनदेखा कर दिया जाता है और बढ़ते समय के साथ यह समस्या गंभीर रूप ले लेती है। यहां जानें, सांस लेने में होनेवाली समस्या के तीन मुख्य और बेहद सामान्य कारणों के बारे में…
सूजन और इंफेक्शन के कारण छोटी सांसे

-यानी आप पहले जितनी गहरी और लंबी सांसें लेते थे, उनकी अपेक्षा आपकी सांसों की अवधि छोटी होने लगती है। यह बीमारी अगर लंबे समय से चली आ रही है तो अस्थमा, निमोनिया या क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (सीओपीडी) का लक्षण हो सकती है।
तनाव के कारण

-जो लोग बहुत अधिक तनाव में रहते हैं, उन्हें अक्सर सांस लेने में समस्या होती है। वे या तो बहुत जल्दी-जल्दी सांस लेते हैं या सीने में भारीपन का अहसास होने के कारण उनकी सांस लेने की गति बहुत धीमी होती है।
-इन दोनों ही स्थितियों में उनकी सांस बहुत छोटी होती है। इस कारण उनके फेफड़ों में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाती है और इससे सांस लेने में दिक्कत होती है।
बहुत अधिक वजन बढ़ना

समस्या से निजात पाने के तरीके

-यदि आपको फेफड़ों में इंफेक्शन या सीने में भारीपन की समस्या है तो बिना समय गवाएं एक बार डॉक्टर से जरूर जांच कराएं।
-आयुर्वेदिक काढ़े और हर्बल चाय का नियमित उपयोग करें। दिन में गर्म पानी का सेवन करें। इसके आपको काफी राहत मिलेगी।
-प्राणायाम, ध्यान और योग करें। वॉकिंग और रनिंग करें। इससे आपको अपने लंग्स को मजबूत बनाने में सहायता मिलेगी।
-दिन के समय कम से कम 2 घंटे के लिए घर के सभी खिड़की और दरवाजे खोलकर रखें और एग्जॉस्ट फैन ऑन करें। इससे आपके घर की दूषित हवा बाहर जाएगी और ताजी हवा घर में आएगी। इस एयर सर्कुलेश से घर में घुटन कम होगी।