चाकू से मारने वाले को भेजा जेल

शाजापुर. जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय जेएमएफसी शुजालपुर द्वारा आरोपी जुबेर खां पिता बाबू खां उम्र 27 वर्ष निवासी प्रेम नगर कॉलोनी शुजालपुर मंडी का जेल वारंट बनाकर उप जेल शुजालपुर भेजा गया। संजय मोरे अति. डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्त जानकारी अनुसार दिनांक 13.09.20 को सुबह 10:20 बजे फरियादी मुबिन अपनी बेल्डिंग की दुकान पर था। उस समय जुबेर उधारी के 2 हजार रूपये फरियादी से मांगने आया तो फरियादी ने उससे कहा कि रूपये शाम तक दे दूंगा। तो आरोपी ने गालिया दी। फरियादी ने मना किया तो आरोपी ने अपनी पेंट से चाकू निकाला और फरियादी को चाकू बाये कान के उपर मारा जिससे खुन निकलने लगा। आरोपी ने धमकी दी की अगर शाम तक रूपये नहीं दिये तो जान से खत्म कर दूंगा। फरियादी ने घटना की रिपोर्ट थाना शुजालपुर मंडी पर की। बुधावार को न्यायालय द्वारा आरोपी का जेल वारंट बनाकर उसे उप जेल शुजालपुर भेजा गया।