बलरामपुर के टीवी रिपोर्टर को मिली जान से मारने की धमकी, पत्रकारों ने ज्ञापन सौंपा कर की सुरक्षा की मांग


बलरामपुर. अभी छत्तीसगढ़ के कांकेर में कमल शुक्ला के साथ कांग्रेस के कुछ दबंगों ने मारपीट का मामला प्रकाश में आया था यह मामला ठंडा नहीं हुआ कि, बलरामपुर जिले के विकासखंड वाड्रफनगर के विजय लाल मरकाम जो जनता टीवी के पत्रकार हैं उनको जान से मारने की मिली धमकी वाड्रफनगर अनुविभागीय अधिकारी (रा.) के द्वारा ब्रेकर के संबंध में सबंधित के नाम से कटा था नोटिस । जिस खबर को विजय लाल मरकाम के द्वारा बड़े प्रमुखता से अपने चैनल में प्रकाशित किया गया था।

जिसको लेकर सबंधित एवं उनके रिश्तेदार द्वारा विजय लाल मरकाम को फोन करके जातिगत गाली गलौज किया गया। वह जान से मारने की धमकी दिया गया और कहा गया कि उक्त ब्यक्ति एक प्रभावशाली नेता है। जिस वजह से पत्रकार विजय लाल मरकाम काफी डरे सहमे हुए महसूस कर रहे हैं उनको लग रहा है कि कोई भी दुर्घटना उनके साथ घट सकती है। जिसके संदर्भ में बलरामपुर के पत्रकारों के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस वाड्रफनगर ध्रुवेश जायसवाल को इसके संदर्भ में ज्ञापन देकर धमकी देने वाले के ऊपर कानूनी कार्रवाई की मांग की। ताकि भविष्य में छत्तीसगढ़ के पत्रकारों के साथ अभद्रता से कोई भी पेश न आये ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!