लघु व्यापारी योजना का लाभ उठाकर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत बनाएं : त्रिलोक श्रीवास


बिलासपुर. नगर पालिका निगम बिलासपुर में वार्ड क्रमांक 68 की पार्षद श्रीमती योगिता आनंद श्रीवास के प्रयासों से प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के तहत आत्मनिर्भरता के लिए अत्यंत लघु व्यवसायियों के लिए प्रारंभ किए गए पीएम स्व निधि योजना का शिविर लगाया गया.जिसका शुभारंभ कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास, जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 1 बिलासपुर के मार्गदर्शक पार्षद वार्ड क्रमांक 68 बिलासपुर एवं वार्ड के वरिष्ठ सुरेंद्र पांडे के द्वारा किया गया. इस अवसर पर कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने बताया कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री कि यह सोच है कि कोरोना काल के दौरान स्ट्रीट वेंडरों, ठेला, गुमटी, सब्जी भाजी, फल, फूल बेचने वाले अत्यंत छोटे व्यवसायियों के सहयोग हेतु योजना प्रारंभ की गई है. छोटे व्यवसाई या गरीब मध्यम वर्गीय परिवार इस योजना का फायदा उठाकर आत्मनिर्भरता की ओर अपना कदम बढ़ा सकते हैं.

इस अवसर पर वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि आनंद श्रीवास ने बताया कि शिविर लगाने का उद्देश्य यह है कि इसके माध्यम से ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद लोगों का मदद किया जा सके. इस शिविर में सिर्फ वार्ड क्रमांक 68 ही नहीं बल्कि वार्ड क्रमांक 67,65, 66 आसपास के अन्य वार्डों के लोगों ने भी आकर फॉर्म भरा है. आज के प्रथम दिवस 200 से ज्यादा फॉर्म भरे गए हैं. इस अवसर पर शहरी आजीविका मिशन के सीईओ श्रीमती सुनीता सुनवानी, श्रीमती गुरुंग, गोपीचंद श्रीवास, प्रकाश शर्मा, पुन्नी पटेल, शंकर पटेल, संतोष सोनवानी, फूलचंद सारथी, मनोज श्रीवास, वेदव्यास श्रीवास, राहुल श्रीवास, हर्ष कश्यप, कान्हा पटेल, सोनू यादव, प्रमोद यादव, सम्राट यादव, रवि यादव, लाला यादव, विनोद यादव, प्रमोद यादव, रामकुमार श्रीवास, नंदू गुप्ता, लेखराम, रामचरण गढ़वाल, मनु पिल्ले, मनोज दास, छोटू वस्त्रकार, रिंकू गढ़वाल, पंडित सोनवानी, दीपक यादव, आशु सारथी, आशीष महानंद, राहुल भारती, दशरथ सूर्यवंशी, शीला टंडन, कुमारी बाई, मंदाकिनी सारथी, शंकर पटेल सहित सैकड़ों जन उपस्थित थे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!