दक्षिण कोरिया में 33 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, कम से कम 88 लोग झुलसे
सियोल. दक्षिण कोरिया (South Korea) के उल्सान शहर में एक बहुमंजिला इमारत में शुक्रवार सुबह आग लगने से कम से कम 88 लोग झुलस गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उल्सान शहर के जिस इमारत में आग लगी है, वह 33 मंजिलों की है. अधिकारियों ने बताया कि फायर फाइटर्स ने सुबह नौ बजे तक आग पर काबू पा लिया.
घटनास्थल के वीडियो फुटेज में 33 मंजिला इमारत में आग लगी नजर आ रही है और लपटें छत तक जा रही हैं. दमकलकर्मी आग को बुझाने का प्रयास करते नजर आ रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बिल्डिंग के 12वें फ्लोर पर आग लगी थी और कुछ ही देर में इमारत की कई और मंजिलें भी इसकी चपेट में आ गईं.
88 लोगों के घायल होने की खबर
अधिकारियों ने बताया कि अभी किसी के मरने या गंभीर रूप से झुलसने की सूचना नहीं है. आग लगने पर सैकड़ों रहवासियों को बाहर निकाला गया. बाद में, बचावकर्मियों ने 77 लोगों को निकाला जो बचने के लिए छत या अन्य स्थानों पर चले गए थे. दक्षिण कोरिया के गृह एवं सुरक्षा मंत्रालय ने बताया कि मामूली रूप से झुलसे कम से कम 88 लोगों को उपचार दिया गया.