मरवाही उपचुनाव: भाजपा को भी लगा झटका, पेण्ड्रा नपं अध्यक्ष समेत तीन ने थामा कांग्रेस का दामन


बिलासपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के नेता शिवनारायण तिवारी, पंकज तिवारी और समीर अहमद (बबला) ने मरवाही विधानसभा उपचुनाव के पूर्व ही अपना पाला बदल लिया है। अमित जोगी के ये खास नेता बाताए जा रहे थे, ये तीनों रायपुर में प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के समक्ष जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) से नाता तोड़कर कांग्रेस में प्रवेश कर लिया है। इधर भारतीय जनता पार्टी के पेण्ड्रा नगर पंचायत के अध्यक्ष राकेश जालान अपने दो पार्षदों के साथ कांग्रेस पार्टी में प्रवेश कर लिया है। जिससे मरवाही विधानसभा क्षेत्र के राजनीति में खलबली मच गई है। भाजपा-कांग्रेस के नेता एक दूसरे पर दबाव बनाने का आरोप लगा रहे हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कांग्रेसियों पर धमकी देना और दबाव बनाने का आरोप लगाया है।


मरवाही उपचुनाव में भाजपा और कांग्रेस के लिए जीत सबसे बड़ी चुनौती है। राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री स्व. अजीत प्रमोद कुमार जोगी परिवार के कब्जे में मरवाही विधानसभा सीट लगभग 20 वर्षों से है। उनके निधन के बाद जूनियर जोगी जकांछ अध्यक्ष मरवाही से उपचुनाव लडऩे जा रहे हैं। हालांकि उनकी जाति संबंधी मामला अभी अटका हुआ है वहीं उनकी पत्नी ऋचा जोगी के भी जाति प्रमाण पत्र में त्रुटी बताई जा रही है। मरवाही विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के दौरान रोज नए-नए पैतरे सामने आ रहे हैं। जूनियर जोगी के सबसे करीबी रहे समीर अहमद (बबला), शिवनारायण तिवारी व पंकज तिवारी ने जनता कांग्रेस से नाता तोड़ते हुए कांग्रेस में प्रवेश कर लिया है। आज एक चौकाने वाला मामले सामने आया है जिसमें भारतीय जनता पार्टी के पांव के नीचे की जमीन खिसकती दिख रही है। भाजपा ने जोड़तोड़ की राजनीति करते हुए पेण्ड्रा नगर पंचायत में निर्दलीय पार्षद जीतकर आए राकेश जालान को अध्यक्ष पद पर विराजमान कराया था, जबकि राकेश जालान शुरू से कांग्रेस खेमे के थे, पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया था, इसलिए वे निर्दलीय चुनाव मैदान पर थे और जीतने में सफल भी हो गए। राकेश जालान अपने दो करीबी पार्षद पारस चौधरी व प्रेमवती के साथ कांग्रेस प्रवेश कर लिया है। भाजपा के लिए मरवाही विस उपचुनाव जीतने में चुनौती और बढ़ गई है। नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और मरवाही चुनाव प्रभारी व पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल की प्रतिष्ठा मरवाही विस उपचुनाव चुनाव में दांव में लगी हुई है। एक ओर सत्ताधारी दल कांग्रेस के नेता मरवाही में अपना परचम लहराना चाहते हैं, लेकिन इतना आसान नहीं है। जोगी परिवार का मरवाही क्षेत्र में खासा दबदबा बना हुआ है, जिसे तोडऩे कांग्रेसी जी-जान से जुटे हुए हैं। मरवाही उपचुनाव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व जयसिंह अग्रवाल के अलावा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, तानाखार विधायक मोहित केरकेट्टा, बिलासपुर विधायक शैलेश पाण्डेय, पीसीसी उपाध्यक्ष व अटल श्रीवास्तव बागडोर संभाल रहे हैं।

धमकी देकर कराया प्रवेश-विष्णुेदव साय


भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय ने गौरेला क्षेत्र के सेमरा गांव में कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी के नेता मरवाही विस उपचुनाव के परिणाम से डरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि पेण्ड्रा नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जालान को भी कांग्रेसियों द्वारा लगातार धमकी दी जा रही थी, कांग्रेस प्रवेश करने के लिए दबाव बनाया जा रहा था, शुक्रवार को राकेश जालान मेरे साथ थे, उन्होंने मुझे यह जानकारी दी थी और आज अपने दो पार्षदों के साथ उन्होंने कांग्रेस में प्रवेश कर लिया है। दरअसल कांग्रेस डर रही है और मरवाही में चुनाव हार रही है। दबाव बनाना और जबरिया पार्टी में प्रवेश कराना कांग्रेस की संस्कृति में है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!