स्कूल में खड़े वाहन को किया आग के हवाले

बिलासपुर। रतनपुर जयहिंद पब्लिक स्कूल लखराम के स्कूल वाहन को अज्ञात आरोपियों के द्वारा शुक्रवार और शनिवार की बीती दरमियानी रात आग लगा दी गई। जिसकी जानकारी स्कूल संचालक को सुबह गांव के ग्रामीणों के द्वारा दिया गया। जिसके पश्चात उसने रतनपुर थाने में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया है, जिसकी रिपोर्ट पर रतनपुर पुलिस अपराध दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुटी है। रतनपुर पुलिस के द्वारा बताया जा रहा है कि हरीश साहू पिता बलराम प्रसाद साहू उम्र 35 वर्ष लखराम गांव का निवासी है। जोकि जय हिंद पब्लिक स्कूल लखराम का संचालक भी है। जिसकी महिंद्रा सुप्रो छोटा हाथी वाहन क्रमांक सीजी 10 एसी 7469 में स्कूल के विद्यार्थियों को लाने ले जाने के लिए स्कूल प्रबंधन के द्वारा वाहन का उपयोग किया जाता है, लॉकडाउन के कारण स्कूल परिसर में वाहन खड़ा था। जिसे शुक्रवार और शनिवार की बीती दरमियानी रात अज्ञात आरोपियों के द्वारा आग लगाकर जला दिया गया। जिसकी जानकारी गांव के लोगों ने उसे सुबह 6 बजे दिया। तब वह स्कूल परिसर में पहुंचा जहां पर देखा कि उसकी वाहन जलकर खाक हो चुकी है। जिसके पश्चात उसने इस मामले की रतनपुर थाने में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया है। रिपोर्ट पर रतनपुर पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में जुटी है।