कोतवाली क्षेत्र में बढ़ा संगीन अपराध, जुआरियों को पुलिस ने खदेड़ा

बिलासपुर। लॉकडाउन और कोरोना काल में भी जुआरी अपनी हरकतों से बाज नहीं हा रहे हैं। ताश की पत्ती लेकर सरेराह मजमा लगाने वालों पर कोतवाली पुलिस ने नकेल कसना शुरू कर दिया है। कोतवाली थाना क्षेत्र के पचरीघाट, कतियापारा, गोंडपारा में रोजाना नदी किनारे रसूखदार लोग जुआ खिलाते चले आ रहे हैं, जिसके चलते गुण्डागर्दी के साथ साथ मारपीट की घटनाएं भी बढ़ रही है। कोतवाली पुलिस ने 9 अक्टूबर को शाम चार बजे सावधर्मशाला के पास दबिश दी। इस दौरान जुआ खेल रहे जुआरी भाग निकले। मालूम हो कोतवाली क्षेत्र के देवांगन मोहल्ला, पचरीघाट, गोंडपारा, करबला, टिकरापारा, कतियापारा, दयालबंद, करबला, मधुवन इलाके में जुआ खिलाने वाले रसूखदार सक्रिय हैं। लॉकडाउन में जुआ सट्टा का चलन इस क्षेत्र में और बढ़ गया है। पुलिस की आंखों में धूल झोंककर जुआरी भाग निकल रहे हैं। इसके अलावा क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियां भी बढ़ गई है। एक दूसरे को निपटाने के फेर में इन दिनों गैंगवार जैसी स्थिति बनी हुई है। केंवटपारा और कतियापारा के युवकों में बीते दिनों जमकर मारपीट भी हुई। एक दूसरे को निपटाने के फेर में कई मामले थाने तक ही नहीं पहुंच रहे हैं, आपस में टकराने वाले युवकों के चलते क्षेत्र में अशांति फैल रही है। लॉकडाउन के दौरान कतियापारा में एक युवक की हत्या भी हो चुकी है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!