Laxmi Bomb के ट्रेलर ने तोड़े रिकॉर्ड्स, बड़ी-बड़ी फिल्में भी हो गईं पीछे


नई दिल्ली. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कियारा आडवाणी (Kiara Adwani) अभिनीत ‘लक्ष्मी बम’ का ट्रेलर (Laxmi Bomb Trailer)कल ऑनलाइन रिलीज किया गया. इस हॉरर-कॉमेडी में एक ट्रांसजेंडर व्यक्ति की आत्मा अपना बदला लेने के लिए अक्षय के किरदार को वश में करते हुए दिख रही है. ट्रेलर में कॉमेडी सीन के साथ-साथ ड्रामा भी है, जिसने लोगों को काफी प्रभावित किया है.

‘लक्ष्मी बम’ भारत में सिर्फ 24 घंटे में 70 लाख व्यूज के साथ, सबसे ज्यादा देखा जाने वाला फिल्म ट्रेलर साबित हुआ है. ‘लक्ष्मी बम’ के ट्रेलर पर इंडस्ट्री ने भी प्यार की बौछार कर दी है. करण जौहर, तापसी पन्नू, भूमि पेडनेकर, कृति सनोन, कृति खरबंदा, सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन और अन्य ने ट्रेलर को पसंद किया है और सोशल मीडिया पर इस बारे में काफी चर्चा हो रही है.

राघव लॉरेंस द्वारा निर्देशित, डिज्नी + हॉटस्टार वीआईपी द्वारा प्रस्तुत, अ केप ऑफ गुड फिल्म्स, तुषार एंटरटेनमेंट हाउस और शबीना एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, लक्ष्मी बम डिज्नी + हॉटस्टार वीआईपी पर तथा ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और यूएई इन देशों में इस दिवाली 9 नवंबर 2020 को प्रीमियर के लिए तैयार है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!