कोरोना संक्रमण के बाद ट्रंप ने दिया पहला सार्वजनिक भाषण, फिटनेस पर कही ये बात


वाशिंगटन. पिछले दिनों कोविड-19 से संक्रमित हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने शनिवार को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद अपना पहला सार्वजनिक संबोधन दिया. उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई.  हल्के नीले रंग की टी-शर्ट और परिचित लाल मैगा (Make America Great Again) टोपी पहने सैकड़ों रिपब्लिकन समर्थक व्हाइट हाउस के दक्षिण लॉन में इकट्ठा हुए, जिन्‍हें राष्ट्रपति ने अपनी बालकनी से संबोधित किया.

खुद को स्वस्थ और ऊर्जावान बताते हुए ट्रंप ने कहा, ‘मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं. यह हमारे देश के इतिहास का सबसे महत्वपूर्ण चुनाव है. बाहर निकलें और वोट करें. मैं आप सभी से प्यार करता हूं.’ पिछले हफ्ते ही 74 साल के ट्रंप और 50 साल की उनकी पत्‍नी मेलानिया का कोरोना टेस्‍ट पॉजिटिव आया था. राष्ट्रपति ट्रंप को इलाज के लिए एक सैन्य अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां से 4 दिन इलाज कराकर वह सोमवार को वापस लौटे थे.

कहा-ऐसा समर्थन पहले कभी किसी को नहीं मिला  
अपने पहले सार्वजनिक संबोधन में ट्रंप ने कहा, ‘हमें फ्लोरिडा, उत्तरी कैरोलिना और नेवादा में शानदार पोल मिले हैं. जॉर्जिया और टेक्‍सास भी पोल में बहुत अच्‍छे नजर आ रहे हैं. हमें ऐसा समर्थन मिल रहा है, जैसे पहले कभी किसी को नहीं मिला. मुझे लगता है कि हम उनका सफाया कर देंगे. हमें 4 साल और मिलेंगे.’

व्हाइट हाउस ने ट्रंप के इस चुनावी कैंपेन से जुड़े भाषण को एक आधिकारिक कार्यक्रम बताया है, जहां राष्ट्रपति ने कानून और व्यवस्था के समर्थन में शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों को भाषण दिया. व्हाइट हाउस ने कहा कि पद संभालने के बाद से ही ट्रंप देश में कानून और व्यवस्था बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध रहे हैं.

अपने अच्छे कामों का दिया हवाला 
ट्रंप ने अश्‍वेतों के लिए किए गए अपने प्रशासकीय कामों, रिकॉर्ड रोजगार, ऐतिहासिक स्‍तर पर घटी हुई गरीबी दर, आपराधिक न्याय सुधार, अरबों के निवेश का हवाला दिया. उन्‍होंने कहा, ‘हमारे महान देश के नागरिकों के ‘अमेरिकी सपने’ को हकीकत में बदला जा रहा है और अमेरिका के भूले हुए पुरुषों और महिलाओं को याद किया जा रहा है.’

कोविड-19 पॉजिटिव होने का जिक्र करते हुए उन्‍होंने कहा कि पिछले हफ्तों की आपकी प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं का धन्‍यवाद देता हूं. हम अमेरिकी विज्ञान और चिकित्सा की शक्ति के जरिए ‘चीनी वायरस’ को मिटा देंगे.

बिडेन की आलोचना करते हुए ट्रंप ने कहा कि अगर वामपंथी लोग सत्ता हासिल करते हैं, तो वे अपने धन, अपने हथियारों से लॉ एन्‍फोर्समेंट के खिलाफ एक राष्ट्रव्यापी धर्मयुद्ध छेड़ देंगे. यह समय सभी अमेरिकियों के साथ खड़े होने और वामपंथी राजनेताओं को अस्‍वीकार कर देने का है.

पुलिसिंग पर भी की बात 
अमेरिका में हाल ही में हुई पुलिस बर्बरता और उसके खिलाफ हुए प्रदर्शनों को लेकर ट्रंप ने कहा, ‘ यदि पुलिस द्वारा गलत काम करने के सबूत मिलते हैं तो इसकी जांच होनी चाहिए और अपराधी को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए. लेकिन हमें कभी भी भीड़ को इस तरह इकट्ठा होने की अनुमति नहीं देनी चाहिए.’

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!