October 12, 2020
युवा कांग्रेस अध्यक्ष शिवा नायडू और उनकी टीम ने महामाया चौक में मां महामाया की लगाई नयी तस्वीर
बिलासपुर.नवरात्रि के पहले शहर के सभी देवी मंदिरों में विशेष साज-सज्जा और रंग रोगन किया जा रहा हैं वही महामाया चौक के पास स्थित मां महामाया की फोटो तेज धूप की वजह से पूरी तरह से खराब हो चुकी थी,जिस पर जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान नही गया। नवरात्रि के पहले यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष शिवा नायडू ,गोपाल दुबे, विनय वैद्य, ओमकार यादव, समर्थ सहगल ने आज महामाया चौक पर माँ महामाया कि नयी फोटो लगवा दी।यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष शिवा नायडू ने बताया कि विगत दिनों हमें जानकारी प्राप्त हुई कि महामाया चौक स्थित मां महामाया की फ़ोटो धूप और और बदलते मौसम के कारण धुंधली हो गई थी। जानकारी मिलते ही मैं और मेरी टीम ने मां महामाया की एक नई फोटो तैयार कर आज विधि विधान से मां महामाया की फोटो चौक में लगवाई है,भविष्य में माँ महामाया की फ़ोटो सुरक्षित रहे इसकी भी हम सभी ने जिम्मेदारी ली।