October 12, 2020
नाबालिग से छेड़छाड़ का प्रयास करने वाला आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर. बिल्हा क्षेत्र के देवकीरारी में नाबालिक के साथ उसके घर में घुसकर बलात्कार की कोशिश करने वाले आरोपी को मिला पुलिस ने चंद घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल पूरा मामला बिल्हा के देवकीरारी का है, जहां नाबालिग अपने घर पर सोई हुई थी। इस दौरान गांव के ही श्यामू सारथी द्वारा अचानक उसके कमरे में घुस कर बिस्तर हटा कर उसे जबरदस्ती की कोशिश की गई ।नाबालिक द्वारा अपनी अस्मत बचाने के लिए हो हल्ला किया गया। जिसे सुनते ही आरोपी मौके से फरार हो गया। जिसके बाद परिवार वालों के साथ बिल्हा थाने पहुंचकर नाबालिक ने रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोपी वहां से फरार होने की जुगत लगा रहा था। वैसे ही मौके पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। बिल्हा पुलिस ने चंद घंटों में गिरफ्तार किए गए आरोपी पर धारा 354, 452 और पास्को एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है।